30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: अवैध लौटरी टिकट कारोबार का मास्टरमाइंड डब्बू अग्रवाल चढ़ा पुलिस के हत्थे, कंप्यूटर समेत कई सामान जब्त

मास्टरमाइंड डब्बू अग्रवाल की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के झगरी में छापेमारी कर लॉटरी टिकट का कारोबार करने के लिए बनाए गए ऑफिस में छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के अलावा कंप्यूटर सेट समेत कई सामान बरामद किए हैं.

गिरिडीह, मृणाल कुमार: गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. यह अभियान शनिवार की शाम को चलाया गया, जिसमें शहर में लॉटरी टिकट का कारोबार करने वाला मास्टरमाइंड डब्बू अग्रवाल को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने कई सामान बरामद किया है. आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी टिकट बेचने का काम चल रहा है. इस पूरे लॉटरी टिकट को बेचने वाला मास्टरमाइंड शहर के बड़ा चौक का रहने वाला डब्बू अग्रवाल ही है. डब्बू अग्रवाल के शह पर ही पूरे इलाके में हर दिन बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट बेचने का काम चलता रहता है. पुलिस की यह पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गयी.

मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गयी छापेमारी

मास्टरमाइंड डब्बू अग्रवाल की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के झगरी में छापेमारी कर लॉटरी टिकट का कारोबार करने के लिए बनाए गए ऑफिस में छापेमारी कर भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के अलावा कंप्यूटर सेट, टिकट बेचने और खरीदने वाले लोगों के नाम लिखे कागजात, इन्वर्टर सेट, कॉपी, पेन के अलावा अन्य कई सामान को बरामद किया है. हालांकि इस दौरान मौके पर से सभी लोग भाग निकले. पुलिस की यह पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी अभियान में बीडीओ दीलीप कुमार महतो, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

हर दिन बेचा जाता है लाखों का लॉटरी टिकट

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी टिकट बेचने का काम चल रहा है. इस पूरे लॉटरी टिकट बेचने वाला मास्टरमाइंड शहर के बड़ा चौक का रहने वाला डब्बू अग्रवाल है. डब्बू अग्रवाल के शह पर ही पूरे इलाके में हर दिन बड़े पैमाने पर लॉटरी टिकट बेचने का काम चलता है. शहरी क्षेत्र में कोलकाता और नागालैंड से मंगाई गयी लॉटरी टिकट बेचने का काम किया जाता है. हर दिन शहर में लाखों रुपये का लॉटरी टिकट बेचा जाता है. इसके लिए कई काउंटर भी बनाये गये हैं, जहां बकायदा कंप्यूटर सेट लगाकर पूरा लेखा-जोखा रखा जाता है. लॉटरी के इस अवैध कारोबार में सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही 50 से अधिक लड़के काम करते हैं, जो सुबह और शाम काउंटर के अलावा चौक-चौराहे पर खड़े होकर लॉटरी टिकट बेचने का काम करते हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में बोले, बेबी देवी की जीत तय, अन्य प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

लॉटरी टिकट के कारोबार में शामिल किंग पिन डब्बू अग्रवाल गिरफ्तार

डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि शहर में लॉटरी टिकट का कारोबार करने वाला किंग पिन डब्बू अग्रवाल को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसकी निशानदेही पर जगह-जगह छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावे पचंबा और मुफस्सिल थाना इलाके में छापामारी की गयी है. डब्बू अग्रवाल की निशानदेही पर झगरी में एक ऑफिस को भी सील किया गया है, जहां से कंप्यूटर सेट, लॉटरी टिकट, कागजात समेत अन्य सामान को बरामद किया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Also Read: झारखंड: गोड्डा में दिनदहाड़े लाखों के जेवरात की लूट, विरोध करने पर पीटा, फायरिंग कर हुए फरार, एक अपराधी अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें