Loading election data...

बंगाल और नागालैंड से जुड़ा है कोडरमा में अवैध लॉटरी टिकट का तार, पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

कोडरमा शहर में चल रहे अवैध लॉटरी टिकट के खेल पर पुलिस ने दबिश दी है. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन आरोपियों के पास से काफी संख्या में अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया है. इस खेल का तार बंगाल और नागालैंड से जुड़ा है.

By Samir Ranjan | September 23, 2022 6:46 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के कोडरमा शहर में अवैध रूप से संचालित लॉटरी टिकट का अवैध धंधा बंगाल और नागालैंड से जुड़ा है. इन दोनों जगहों से लॉटरी का टिकट मंगाकर स्थानीय लोगों को झांसा दिया जाता था. इसके आधार पर ही अवैध धंधे में संलिप्त आरोपी लाखों रुपये का वारा न्यारा कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट भी बरामद किया है.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

तिलैया थाना में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामनाराण ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बजरंग चौक गौशाला रोड निवासी विजय कुमार (50 वर्ष) पिता स्वर्गीय शिवनंदन प्रसाद और निशांत कुमार (23 वर्ष) पिता विजय कुमार, झांझरी गली निवासी विजय कुमार जोशी (65 वर्ष) पिता शालीग्राम जोशी, ताराटांड ट्रांसफार्मर के नजदीक निवासी अनिल कुमार (55 वर्ष) पिता स्वर्गीय नंदू राम, नंदी बाबा चौक थाना तिलैया निवासी आयुष कुमार (32 वर्ष) पिता स्वर्गीय जगदीश शर्मा मुख्य है.

भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट बरामद

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक लाख 98 हजार 780 रुपये, पांच रुपये का लॉटरी टिकट 3238 पीस, 10 रुपये का लॉटरी टिकट 629 पीस, केलकुलेटर चार पीस, हिसाब की कॉपी एवं सादा काजग पर लिखा हुआ आय-व्यय का विवरण, चार मोबाइल बरामद किया गया है.

Also Read: लोहरदगा पुलिस ने की लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील, कहा- मॉब लिंचिंग है दंडनीय अपराध

एसपी को मिली थी सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली कि नंदी बाबा चौक के पास आयुष कुमार पिता स्वर्गीय जगदीश शर्मा निवासी नंदी बाबा चौक द्वारा बंगाल एवं नागालैंड से अवैध लॉटरी का टिकट मंगाकर खुद तथा विजय कुमार जोशी एवं विजय कुमार की दुकान में लॉटरी बिकवा कर लोगों से छल करते हैं. साथ ही लाभ कमाते हैं. सूचना पर एसपी के आदेश पर क्यूआरटी बल और तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन अलग-अलग टीम ने एक साथ अलग-अलग जगहों पर छापामारी की.

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी के दौरान अलग-अलग जगहों से आरोपियों को लॉटरी टिकट व नकदी के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 250/22 धारा 294(ए)/420/34 भादवि एवं 7(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एवं बंगाल जुआ अधिनियम की धारा-1 के तहत दर्ज किया गया है.  छापामारी दल में एसआई आनंद कुमार, एएसआई इस्लाम अंसारी, पुलिस अधीक्षक आवास क्यूआरटी बल एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version