24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में बालू से लेकर पत्थर तक का हो रहा अवैध खनन, 171 माइंस का लाइसेंस खत्म, छह अस्थायी बंद

कोल्हान प्रमंडल में 548 लीज माइंस हैं. इसमें से 63 संचालित हैं. 17 अस्थायी रूप से बंद हैं. 467 लीज लैप्स हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में कुल 197 लीज माइंस हैं. वहीं, चाईबासा में 18 माइंस संचालित हैं, 5 अस्थायी रूप से बंद हैं

पूर्वी सिंहभूम जिले में वर्तमान में कुल 20 माइंस का वैध तरीके से संचालन हो रहा है. खान एवं भू-विज्ञान विभाग की सूची के अनुसार, जिले में कुल 171 माइंस का लाइसेंस समाप्त हो चुका है, जबकि 6 माइंस अस्थायी रूप से बंद हैं. इसका फायदा अवैध खनन माफिया उठा रहे हैं. बड़े पैमाने पर खनन कार्य बंद होने के कारण बाजार में बढ़ी मांग का लाभ उठाने के लिए पत्थर से लेकर बालू तक का अवैध खनन कराया जा रहा है.

कोल्हान प्रमंडल में 548 लीज माइंस हैं. इसमें से 63 संचालित हैं. 17 अस्थायी रूप से बंद हैं. 467 लीज लैप्स हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में कुल 197 लीज माइंस हैं. वहीं, चाईबासा में 18 माइंस संचालित हैं, 5 अस्थायी रूप से बंद हैं और 170 का लीज समाप्त हो चुका है. कुल 194 लीज माइंस हैं. एक अस्थायी रूप से डिस्पैच है. सरायकेला-खरसावां जिले में 157 लीज माइंस हैं. इसमें से 25 कार्यरत हैं. छह अस्थायी रूप से बंद हैं. 126 माइंस का लीज लैप्स हो चुका है.

इन माइंस को है खनन की अनुमति

बारीन कुमार माझी, भारत माइनिंग कंपनी, चुन्ना अली, एचसीएल, झारखंड स्टेट मिनिरल्स डेवलपमेंट कारपोरेशन, केके बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, एमएस त्रिवेणी इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड, मां भवानी इंटरप्राइसेस, मां तारा कंस्ट्रक्शन, मिथिलेश कुमार मेहता, एमएस लीडिंग कंस्ट्रक्शन, एमएस कावेरी स्टोन एंड मिनिरल्स, एमएस एसएन इंटरप्राइजेज, राजेश कुमार, राधिका नाथ, विनीत अग्रवाल, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिंह, सृजन इंफ्राएसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, सुरु सिंह.

सफेद पत्थर की अवैध माइनिंग मिली बंद, काले पत्थर की खदान वैध

झारखंड सरकार की विशेष शाखा की रिपोर्ट और सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बनकुंचिया पहुंची. टीम में पटमदा सीओ चंद्रशेखर तिवारी और पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ थे. टीम बनकुंचिया पंचायत के हुटूपाथर फुटबॉल मैदान के समीप सफेद पत्थर उत्खनन स्थल पर पहुंची, जहां सोमवार को माइंस बंद मिली.

यहां अवैध माइनिंग को लेकर पूर्व में कार्रवाई होने का पता चला. इसी तरह, बनकुंचिया में त्रिवेणी इंजीकॉन की खदान में टीम पहुंची. यहां माइंस प्रबंधन ने काले पत्थर की खदान के वैध माइनिंग का कागजात प्रस्तुत किया. जांच टीम ने सोमवार को पटमदा क्षेत्र में खनन की वस्तु स्थिति पर एक रिपोर्ट देर शाम धालभूम एसडीओ को सौंप दी.पदमदा के सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पटमदा बनकुंचिया में अवैध माइनिंग की जांच के लिए टीम सोमवार को गयी थी.

क्या कहते हैं अधिकारी

पटमदा के बनकुंचिया में सफेद पत्थर की अवैध माइनिंग की सूचना पर सीओ, माइनिंग पदाधिकारी व अन्य की टीम जांच के लिए गयी है. विशेष शाखा की रिपोर्ट की जांच की जा रही है. अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बिना नंबर या बंगाल नंबर की गाड़ियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. बिना चालान या लीज खत्म हो चुके माइंसों की सूची के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.

पीयूष सिन्हा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें