Loading election data...

ED का खौफ: कार्रवाई के बाद साहिबगंज में अवैध खनन बंद, ध्वस्त किये जा रहे क्रशर

ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड के साहिबगंज में दो माह से अवैध खनन बंद है. जिला प्रशासन लगातार अवैध ढंग से संचालित क्रशर को धवस्त करने में लगी है. तो वहीं मनी लाउंड्रिंग के मामले में 50 प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2022 9:23 AM

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद साहिबगंज में पिछले दो माह से अवैध खनन बंद है. एनजीटी के आदेश पर अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया जा रहा है. साहिबगंज जिले की रेलवे साइडिंग पर पत्थर माफिया की चहलकदमी बंद हो गयी है. इडी की कार्रवाई से पहले अवैध खनन मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर 125 प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी, पर अवैध खनन बंद नहीं हुआ था. अब इडी की कार्रवाई के बाद उन क्रशरों को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है. अवैध पत्थर ढोने के आरोप में इडी द्वारा स्टीमर जब्त किये जाने के बाद लोग नाव के सहारे मनिहारी घाट तक का सफर कर रहे हैं.

एनजीटी दिल्ली में सैयद अरशद नसर बनाम भारत सरकार मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी थी कि साहिबगंज जिले में 300 पत्थर खदान और 407 स्टोन क्रशर चल रहे हैं. तब एनजीटी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था.

समिति ने जांच में पाया था कि जिले के सुंदर मौजा स्थित पहाड़ों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया. इससे दो पहाड़ों के बीच बहनेवाला एक झरना सूख गया. लोग इसे रक्सीस्थान झरना या नाला के नाम से जानते थे. एनजीटी के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स ने जनवरी 2019 से दिसंबर 2020 तक कुल 125 प्राथमिकी दर्ज की थीं. इसके बावजूद अवैध खनन का सिलसिला जारी रहा.

इडी ने अवैध खनन से हुए मनी लाउंड्रिंग के मामले की जांच के दौरान इसमें से 50 प्राथमिकी को शामिल किया है. इसके अलावा पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज रंगदारी का मामला, दाहू यादव और बच्चू यादव के खिलाफ दर्ज हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले को भी जांच के दायरे में शामिल किया है.

इडी ने अवैध खनन के सिलसिले में पहली बार आठ जुलाई 2022 को साहिबगंज जिले में अवैध खनन करनेवालों के अलावा पत्थर व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा. अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके बाद गंगा नदी में चलनेवाले स्टीमर को जब्त कर लिया. इडी की इस कार्रवाई के बाद से अब जिले में अ‌वैध खनन और ढुलाई का काम बंद हो चुका है.

साहिबगंज: अवैध खनन में दर्ज प्राथमिकी का उदाहरण

थाना प्राथमिकी तिथि

साहिबगंज 162/2020 12-11-2020

मिर्जा चौकी 85/2020 11-11-2020

तालझारी 18/2020 4-3-2020

तिनपहाड़ 86/2020 10-9-2020

मिर्जा चौकी 61/2020 30-8-2020

तालझारी 35/2022 18-5-2022

बोरियो 110/2022 7-5-2022

तालझारी 15/2021 12-1-2021

साहिबगंज 117/2021 24-8-2021

मिर्जा चौकी 24/2022 1-3-2022

बरहरवा 67/2022 22-5-2022

मिर्जा चौकी 22/2020 3-3-2020

बोरियो 37/2021 3-3-2021

बोरियो 164/2020 17-5-2020

बोरियो 165/2020 22-5-2020

तालझारी 77/2021 28-5-2021

बोरियो 162/2022 10-7-2022

कोटलपोखर 28/2021 27-6-2021

तालझारी 07/2022 18-2-2022

मिर्जा चौकी 47/2020 20-6-2020

बोरियो 216/2020 10-8-2020

रिपोर्ट- शकील अख्तर

Next Article

Exit mobile version