अवैध खनन की जांच के लिए पांचवीं बार साहिबगंज पहुंची CBI की टीम, दाहू यादव के पिता से पूछा ये सवाल
जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीबीआइ टीम के सदस्यों ने दाहू के पिता से सीधे पूछा कि दाहू यादव कहां है? उससे आखिरी बार कब बात हुई थी? वह कब से अपने घर नहीं आया है?
साहिबगंज : 1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में इडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच कर रही सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम सोमवार देर रात पांचवीं बार साहिबगंज पहुंची. मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे सीबीआइ की टीम दाहू यादव के आवास पर पहुंची. टीम ने उसके आवास के पास बने बथान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है. वहां मौजूद दाहू के पिता पशुपति यादव से सीबीआइ की टीम के सदस्यों ने करीब 40 मिनट तक पूछताछ की. इसके बाद दाहू के पिता से कुछ कागजात व दस्तावेज लिये.
जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीबीआइ टीम के सदस्यों ने दाहू के पिता से सीधे पूछा कि दाहू यादव कहां है? उससे आखिरी बार कब बात हुई थी? वह कब से अपने घर नहीं आया है? अगर उससे बात हुई, तो उससे कहो कि जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करें. पूछताछ के दौरान टीम ने दाहू के पिता को कुछ कागजात भी दिखाये और मामले में कई जानकारी हासिल की. इसके बाद टीम के सदस्यों ने पूरे बथान का निरीक्षण किया. मालूम हो कि इसी मामले में पशुपति यादव अभी हाल ही में जेल से छूट कर आया है. अवैध खनन मामले में इडी के केस में बरहेट से विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अभी जेल में है. वहीं, दाहू यादव फरार है.
Also Read: झारखंड: 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम दस्तावेज लेकर साहिबगंज से रांची लौटी
अवैध खनन-परिवहन रोकने के लिए सक्रिय किये जायेंगे अस्थायी चेकनाका
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में वन, खनन विभाग के अलावा प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को वाहनों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. उपायुक्त ने अवैध खनन स्थलों को चिन्हित करने को भी कहा. किसी क्षेत्र से अवैध बालू और खनिजों का खनन और परिवहन होने पर सीओ और थाना प्रभारी की जवाबदेही तय करने की बात कही. उपायुक्त ने डीएमओ को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलग्न लोगों पर दर्ज प्राथमिकी की जानकारी लेकर सख्ती बरतने, लगातार अभियान चलाने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्थाई चेक पोस्ट को क्रियाशील कर अवैध खनन परिवहन और भंडारण पर रोक सुनिश्चित कराने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी समेत संबंधित विभागों के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.