नोएडा: सेक्टर-126 में चल रहा था अवैध खनन, आठ लोग गिरफ्तार, 6 मिट्टी खोदने वाली मशीन और एक डंपर भी बरामद

नोएडाः थाना सेक्टर-126 में यूपी पुलिस ने अवैध खनन का खुलासा किया है. मौके से अवैध खनन करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही करीब 6 मिट्टी खोदने वाली मशीन, 1 डंपर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई की जा रही है.

By Shweta Pandey | June 1, 2023 7:13 AM

नोएडाः उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच यूपी के नोएडा में पुलिस ने अवैध खनन का खुलासा किया है. पुलिस ने थाना सेक्टर 126 में अवैध खनन करीब 8 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से मिट्टी खोदने वाली मशीनें भी जब्त किया है

नोएडा में अवैध खनन का खुलासा

दरअसल नोएडा थाना सेक्टर-126 में यूपी पुलिस ने अवैध खनन का खुलासा किया है. मौके से अवैध खनन करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही करीब 6 मिट्टी खोदने वाली मशीन, 1 डंपर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई की जा रही है. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए हाल ही में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा एक बैठक रखी गई थी. इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अवैध रूप से हो रहे खनन को लेकर फटकार भी लगाई गई थी. इसके बाद सभी थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस विभाग अवैध अनन के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया. पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य पर छापा मारकर 8 खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: ग्रेटर नोएडा बन रहा ड्रग्स कारोबार का हब, 15 दिन में 450 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त, विदेशी नागरिक हैं लिप्त
ADCP शक्ति अवस्थी ने क्या बताया

ADCP शक्ति अवस्थी नोएडा ने बताया बुधवार को थाना सेक्टर-126 में अवैध खनन का खुलासा हुआ है. हमने 6 मिट्टी खोदने वाली मशीन, 1 डंपर बरामद किए हैं. हमने 8 अभियुक्तों को हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ खान और खनिज अधिनियम, उत्तर प्रदेश उपखनिज नियमावली-2021 और सार्वजनिक समपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत इन 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है.


Next Article

Exit mobile version