16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: पीएम मोदी के दौरे से पहले हटाए जाएंगे अवैध कब्जे, प्रशासन ने तेज की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर दौरे पर आएंगे. इससे पहले प्रशासन मेट्रो रूट के आसपास अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है.

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 दिसम्बर को कानपुर दौरा है. यहां वह निरालानगर स्थित रेलवे मैदान में चुनावी सभा करेंगे और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री आईआईटी मेट्रो स्टेशन से कानपुर मेट्रो का उद्धघाटन भी करेंगे. इस दौरान वह आईआईटी से गीतानगर तक मेट्रो में सफर करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले प्रशासन ने अवैध झुग्गी झोपड़ी और अवैध कब्जे पर अपनी नजर टेढ़ी कर ली है. आईआईटी से गीता नगर तक मेट्रो का सफर प्रधानमंत्री को कराने में जुटे प्रशासन ने मेट्रो के आसपास अवैध बस्तियों और अतिक्रमण को खाली कराना शुरू कर दिया है.

Also Read: कानपुर मेट्रो के पहले मुसाफिर होंगे बच्चे, पीएम मोदी संग करेंगे सफर

कल्याणपुर पुलिस ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश चंदेल समेत दर्जनों व्यपारियों की मदद से मार्केट में अवैध कब्जे और अतिक्रमण को साफ कराया. उसके बाद क्रासिंग से सटी फूटपाथ पर अवैध कब्जों को हटा कर यातायात सुगम किया गया.

Also Read: Kanpur Metro: कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर से कर सकेंगे मेट्रो में सफर

बता दें, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर आ सकते हैं. आईआईटी से मेट्रो ट्रेन से प्रधानमंत्री, सीएम सफर करते हुए डिपो तक आयेंगे. यहां से आगे भी जा सकते हैं.

जिस रूट से मेट्रो को निकलना है, वहां आसपास ऊंची बिल्डिंगों समेत अवैध दुकानें और फूटपाथ तक पर कब्जा है, जिसको कल्याणपुर पुलिस ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ अवैध कब्जे हटवाए हैं. सड़क तक दुकान घेरे दुकानदारों को समझा कर सड़क पर यातायात को बेहतर करने के इस प्रयास में पुलिस का व्यापारियों ने भी सहयोग किया.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें