24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के सप्ताहिक हाट में प्रशासन ने मारा छापा, साफ-सफाई के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली

हल्दीपोखर सप्ताहिक हाट में साफ-सफाई के नाम पर अवैध वसुली की जा रही थी. इसे सूचमा मिलने पर पोटका के अंचलाधिकारी ईम्तियाज अहमद के नेतृत्व में औचक छापामारी किया. लेकिन भीड़ का फायदा उठाते हुये वसुली करनेवाले युवक भागने मे सफल रहे.

पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर सप्ताहिक हाट में साफ-सफाई के नाम पर अवैध वसुली का एक बार पुन: मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में शिकायत के बाद शनिवार को पोटका के अंचलाधिकारी ईम्तियाज अहमद के नेतृत्व में औचक छापामारी किया. लेकिन भीड़ का फायदा उठाते हुये वसुली करनेवाले युवक भागने में सफल रहे. मवैशी हाट में प्रति सप्ताह लाखों रुपये की अवैध वसुली किसके इसारे पर और किसके द्वारा किया जा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी प्रशासन जांच कर रही है.

विदित हो कि पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर में प्रति सप्ताह हाट लगता है. इस हाट में ओड़िशा, बंगाल समेत आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग खरीद बिक्री हेतु पहुंचते है. मवेशी हाट में हजारों की संख्या में भेड़ बकरियों की खरीद बिक्री होती है. यहां साफ सफाई के नाम पर हल्दीपोखर के ही कुछ युवकों द्वारा लगातार वसूली किये जाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार सुबह सात बजे ही सीओ इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव सदलबल मवेशी हाट पहुंचे एवं छापेमारी किया, लेकिन वसुली करनेवाले युवक भाग खड़े हुये.

2015 से बंद है बाजार शुल्क, बार-बार मिलती है अवैध वसुली की शिकायत

कृषि उत्पादन बाजार समिति जमशेदपुर के अंतर्गत आनेवाले हल्दीपोखर सप्ताहित हाट सिंहभूम के सबसे बजे मवैशी हाट के रूप मे जाना जाता है. यहां झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देश के बाद अप्रैल 2015 से बाजार शुल्क लेना बंद है, लेकिन हल्दीपोखर सप्ताहिक हाट मे किसी न किसी रूप मे अवैध वसुली की शिकायत मिलते रहती है. इसी शिकायत पर सीओ ईम्तियाज अहमद छापामारी करने पहुंचे थे.

अवैध वसुली की सूचना मिलता है, तत्काल सूचित करें : सीओ

यहां सीओ ईम्तियाज अहमद के द्वारा माइकिंग कर ग्रामीणों को खरीद बिक्री के एवज में किसी को पैसे नहीं देने की अपील भी किया. उन्होंने कहा कि मवेशी हाट में खरीद बिक्री के नाम पर अवैध तरीके से वसूली की शिकायत के बाद छापेमारी की गयी. जिसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. आगे गुप्त तरीके से छापेमारी किया जायेगा. यह अवैध वसुली किसके द्वारा किया जा रहा था, इसकी जानकारी हासिल किया जा रहा है. वह ग्रामीणों से अपील करते है कि हाट में कोई भी व्यक्ति खरीद बिक्री के एवज में रुपये की मांग करता है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दे.

Also Read: झारखंड के 57 स्टेशनों का होगा विकास, टाटानगर रेलवे स्टेशन में मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें