झारखंड : लातेहार में जारी है अवैध बालू का कारोबार, टॉस्क फोर्स का गठन भी नहीं आ रहा काम

लातेहार में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. औरंगा नदी से बालू का उठाव करने के लिए कारोबारियों ने कई जगह वाहनों के प्रवेश के लिए रास्ता भी बनाया है. वहीं, जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स के गठन के बाद भी अवैध बालू के उठाव पर रोक नहीं लग पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2023 2:20 AM

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार जिले में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोग नदियों से दिन-रात बालू का उठाव कर रहे हैं. जिला मुख्यालय के अलावा परसही, डुरूवा और विशुनपुर के इलाके में औरंगा नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू का उठाव व परिवहन कर रहे है, जबकि उक्त बालू घाटों से बालू का परिवहन करने पर खनन विभाग ने रोक लगायी है. इसके बावजूद जिला मुख्यालय में बालू का अवैध कारोबार करने वाले नियमित रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं.

औरंगा नदी से बालू का हो रहा उठाव

औरंगा नदी से बालू का उठाव करने के लिए कारोबारियों ने कई जगह वाहनों के प्रवेश के लिए रास्ता बनाया है. जवाहर नवोदय विद्यालय जाने वाले पुल के दाहिने ओर से ट्रैक्टर का प्रवेश करते हैं. इसके अलावा श्मशान शेड के बगल से रैयती जमीन पार कर ट्रैक्टर बालू का उठाव करने जाते हैं. रेलवे स्टेशन पुल के पहले से नदी के किनारे-किनारे ट्रैक्टर बालू का उठाव करने जाते हैं. डुरूवा व परसही गांव के समीप औरंगा नदी में तीन तरफ से ट्रैक्टर बालू का उठाव करने पहुंचते हैं. उठाव करने के बाद ट्रैक्टर जलता व होटवाग होकर गंतव्य की ओर निकल जाते हैं.

टॉस्क फोर्स के गठन के बाद भी नहीं रूक रहा खेल

विशुनपुर के इलाके में गांव से सटी नदी के किनारे से बालू का उठाव होता है. जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स का गठन जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए किया गया है. जिला टॉस्क फोर्स की हर माह नियमित बैठक होती है, जिसमें जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जाती है. 24 अप्रैल को उपायुक्त भोर सिंह यादव ने जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को औचक छापामारी करने का निर्देेश दिया था. बावजूद इसके अवैध खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Also Read: चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का देखे हाल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के मोहल्ले के 80% घरों में नहीं पहुंचा पानी

अवैध बालू की रोकथाम के लिए छापेमारी जारी : जिला खनन पदाधिकारी

इस संबंध में पूछने पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर रोक के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए छापामारी की जायेगी. इसके अलावा जिसकी रैयती जमीन से ट्रैक्टर बालू घाट में प्रवेश करेगा, विभाग उस रैयती जमीन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेगा.

Next Article

Exit mobile version