West Bengal News: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, प्रधान के पति पर है तस्करी करने का आरोप

पंचायत क्षेत्र के शिवतला घाट स्थित अजय नदी से अवैध बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जांच में पता चला कि ट्रैक्टर स्थानीय पंचायत प्रधान के ससुर के हैं और प्रधान के पति अवैध बालू का कारोबार करते हैं. पुलिस ने बताया की बिना चालान के अजय नदी से बालू की तस्करी व जमाखोरी की जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 8:20 PM
undefined
West bengal news: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, प्रधान के पति पर है तस्करी करने का आरोप 5

पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना की पुलिस ने विद बिहार ग्राम पंचायत की महिला प्रधान के ससुर के नाम पर मौजूद ट्रैक्टर से पति द्वारा अवैध रूप से बालू तस्करी के के आरोप में पुलिस ने प्रधान के पति और ससुर के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.

West bengal news: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, प्रधान के पति पर है तस्करी करने का आरोप 6

पुलिस ने बताया की सोमवार देर शाम को पंचायत क्षेत्र के शिवतला घाट स्थित अजय नदी से अवैध बालू लेकर जा रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जांच में पता चला कि ट्रैक्टर स्थानीय पंचायत प्रधान के ससुर के हैं और प्रधान के पति अवैध बालू का कारोबार करते हैं. पुलिस ने बताया की बिना चालान के अजय नदी से बालू की अवैध तस्करी व जमाखोरी की जा रही थी.

West bengal news: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, प्रधान के पति पर है तस्करी करने का आरोप 7

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालू तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. इधर, विद बिहार ग्राम पंचायत के प्रधान के पति ने साजिश रचने का आरोप लगाया है. विरोधियों का आरोप है कि तृणमूल संचालित विद बिहार ग्राम पंचायत की प्रधान उज्जवल सो और ईंट-भट्ठा मालिक तापस घोष लंबे समय से बालू की अवैध तस्करी में शामिल हैं. साथ ही स्थानीय युवक बुद्धदेव घोष पर भी विद बिहार के वासुदेवपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बालू जमा करने का आरोप है. पंचायत प्रधान के पति उज्जल सो ने दावा किया कि यह एक साजिश थी. बालू को मंदिर बनाने के लिए लाया जा रहा था.

West bengal news: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त, प्रधान के पति पर है तस्करी करने का आरोप 8

भाजपा बर्दवान सदर के जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने दावा किया कि कांकसा थाने में उनकी ओर से कई शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. उन्होंने पंचायत प्रधान के पति बालू तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाय है. पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष समीर विश्वास ने कहा कि अगर कोई अवैध रूप से किसी कार्य में संलिप्त है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version