Loading election data...

झारखंड: सीओ आवास के सामने डंप है अवैध बालू व छर्री, क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे अधिकारी?

हजारीबाग के केरेडारी के पचड़ा, नौवाखाप, सिझुआ नदी से 50 से अधिक ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में लगे रहते हैं. शाम सात बजते ही तस्कर इन नदियों का बालू निकाल कर चट्टीबरियातू मार्ग से ढुलाई करते हैं. इसके बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 14, 2023 9:32 PM

केरेडारी (हजारीबाग), अरुण यादव: हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीओ आवास के समीप काफी मात्रा में अवैध बालू और छर्री को स्टॉक किया गया है. मुख्यालय परिसर में ट्रैक्टर व हाइवा से अवैध बालू व छर्री के स्टॉक होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अवैध कारोबार के बाद भी कार्रवाई नहीं होना सवालों के घेरे में है. सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा कि बालू सड़क निर्माण के लिए रखा गया है. पकड़ने पर काफी पैरवी की जाने लगती है.

शाम होते ही शुरू होती है बालू की अवैध ढुलाई

हजारीबाग के केरेडारी के पचड़ा, नौवाखाप, सिझुआ नदी से 50 से अधिक ट्रैक्टर बालू की ढुलाई में लगे रहते हैं. शाम सात बजते ही तस्कर इन नदियों का बालू निकाल कर चट्टीबरियातू मार्ग से ढुलाई करते हैं. इस मार्ग से रातभर बालू की ढुलाई होती है. चट्टीबरियातू मार्ग से रात भर ट्रैक्टर के परिचालन से सड़क किनारे रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध बालू की ढुलाई से लोगों का सोना दुभर हो गया है.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार,नेता प्रतिपक्ष के साथ पहुंचेगी BJP,सत्ता पक्ष भी तैयार

क्या कहते हैं सीओ

सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा कि बालू सड़क निर्माण के लिए रखा गया है. पकड़ने पर काफी पैरवी पहुंचने लगती है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI व ED से जांच कराने को लेकर याचिका दायर

Next Article

Exit mobile version