Jharkhand News : झारखंड में बालू का हो रहा अवैध खनन, रोक नहीं लगने पर होगी DC से शिकायत
Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बहरागोड़ा प्रखंड का दौरा किया. लोगों की शिकायत पर बोरागाड़िया पंचायत के पानीपड़ा बालू घाट पहुंचीं. यहां सड़क किनारे कुछ हिस्सों पर बालू का अवैध स्टॉक पाया. स्थानीय नेताओं ने बताया कि ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई होती है.
Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बहरागोड़ा प्रखंड का दौरा किया. लोगों की शिकायत पर बोरागाड़िया पंचायत के पानीपड़ा बालू घाट पर पहुंचीं. यहां सड़क किनारे कुछ हिस्सों पर बालू का अवैध स्टॉक पाया. स्थानीय नेताओं ने बताया कि प्रतिदिन सुबह से शाम तक ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई होती है. इससे सड़क जर्जर हो गयी है. इसपर रोक लगनी चाहिए. श्रीमती मुर्मू ने कहा कि अवैध बालू उठाव से उपायुक्त को अवगत कराऊंगी. अवैध बालू उठाव को बंद कराया जायेगा.
बीडीओ से योजनाओं की जानकारी ली
पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार साहू से योजनाओं की जानकारी ली. कार्यक्रम की सूचना पंचायत के जनप्रतिनिधियों को देने की बात कही. उन्होंने कहा आपसी समन्वय से विकास संभव है. मुझे शिकायत मिली है कि यहां प्रशासन की मिलीभगत से बालू का अवैध उठाव हो रहा है. सीओ मामले को संज्ञान में लेकर जल्द रोक लगाएं, अन्यथा उच्चस्तरीय कार्रवाई की दिशा में पहल करूंगी.
Also Read: झारखंड BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मधुबन में आज से शुरू, 15 सत्रों का होगा आयोजन
हमें उचित सम्मान मिले, वरना सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे
श्रीमती मुर्मू को मुखिया संघ ने आवेदन सौंपकर पंचायत जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान देने की मांग की. बताया गया कि मुखिया व पंचायत जनप्रतिनिधियों को बिना सूचना दिये खेरुवा पंचायत भवन में विगत दिनों स्वीकृत पत्र बांटे गये. आंबेडकर आवास आवंटन में अनियमितता हो रही है. हमें उचित सम्मान मिलना चाहिए, वरना पंचायत जनप्रतिनिधि सरकारी कामकाज का बहिष्कार करेंगे. मौके पर रानी मुर्मू, राधी मुर्मू, रेखा रानी मुर्मू, झूमा रानी नायक, डोमा नायक,पारो टुडू, लक्ष्मी राम मुर्मू आदि उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra