मथुरा के बीहड़ में बना रहे थे अवैध हथियार, पुलिस को देख बदमाशों ने कर दी फायरिंग, तीन गिरफ्तार
मथुरा के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस छापा मारने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.
आगरा . मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार को बीहड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच में फायरिंग हो गई. जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस छापा मारने गई थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तीसरे ने हथियार के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं.
एसओजी और थाना जैत की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई
मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि हमें सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में वृंदावन के नजदीक जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसे अकरम, भोला और नीरज चला रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एसओजी और थाना जैत की टीम ने संयुक्त रूप से शनिवार रात को जंगलों में छापामार कार्रवाई की.
पुलिस टीम को देखते ही कर दी फायरिंग
जंगल में पुलिस टीम को देखते ही अकरम, भोला और नीरज ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा भी अपने बचाव के लिए फायरिंग की गई. इस दौरान फायरिंग में एक बदमाश अकरम के बाएं पैर में गोली लग गई, जिससे अकरम घायल हो गया. अकरम के गोली लगने के बाद भोला और नीरज ने हाथ में तमंचा लेकर लहराना शुरू कर दिया और पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, माहे रमजान पर कानपुर जेल में हो स्थानान्तरण
पूछताछ जारी, अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अकरम को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया गया है. और भोला और नीरज को थाना जैत पुलिस अपने साथ ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए करीब 15 बने और अधबने तमंचे खोखा कारतूस और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही मौके पर अवैध हथियार बनाने वाले उपकरण भी जप्त किए गए हैं.