11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता के घर बन रही थी नकली शराब! 40 लाख रुपये के उपकरण जब्त

बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी महकमे के विधाननगर पुलिस ओपी से करीब 500 मीटर दूर स्थित तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता के घर से करीब 40 लाख रुपये की नकली शराब बनाने के उपकरण जब्त किये.

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) के एक पूर्व नेता के घर नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस (Bihar Police) ने सिलीगुड़ी पुलिस (Siliguri Police) की मदद से इसका खुलासा किया है. तृणमूल (TMC) के पूर्व नेता के घर से 40 लाख रुपये मूल्य के नकली शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

बताया गया है कि बिहार पुलिस ने सिलीगुड़ी महकमे के विधाननगर पुलिस ओपी से करीब 500 मीटर दूर स्थित तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता के घर से करीब 40 लाख रुपये की नकली शराब बनाने के उपकरण जब्त किये. शनिवार शाम को बिहार पुलिस और विधाननगर जांच केंद्र के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विधाननगर-2 इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विश्वजीत सरकार के घर पर छापेमारी की.

Also Read: चाय बगान श्रमिकों के वेतन के 26 लाख रुपये की लूट, बिहार एवं नेपाल सीमा पर नाका चेकिंग

पुलिस ने बताया कि 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विधाननगर सहदरगछ इलाके में स्थित इस मकान से 200 लीटर स्प्रिट भरा 90 ड्रम बरामद किये गये. इसके अलावा 24 कांच की बोतल भरे 30 कार्टून, 50 खाली ड्रम के अलावा 1 प्लास्टिक जार बरामद किया गया. पुलिस का अनुमान है कि स्प्रिट से भरे प्रत्येक ड्रम की कीमत 45,000 रुपये है. जब्त की गयी कुल स्प्रिट का बाजार मूल्य करीब 40 लाख 50 हजार रुपये आंका गया है.

Also Read: Bengal News: जिला आबकारी विभाग ने की छापेमारी, अलीपुरदुआर में एक गोदाम से 1098 लीटर अवैध शराब जब्त

इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं, इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कहा है कि बिहार पुलिस की सूचना के आधार पर उसके साथ मिलकर यह कार्रवाई की गयी थी. मामले की जांच की जा रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें