धनबाद : मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका डॉ सर्वमंगला प्रसाद व हरदेव सिंह को पुलिस द्वारा गार्ड मुहैया कराने, चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने समेत अन्य मुद्दों पर उपायुक्त वरुण रंजन के आश्वासन पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने 30 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक आहूत निजी क्षेत्र के चिकित्सकों की हड़ताल टल गयी. शुक्रवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आइएमए के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने हड़ताल वापस लेने की विधिवत घोषणा की. बता दें कि चिकित्सकों से रंगदारी मांगे जाने के विरोध में आइएमए ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की थी. गुरुवार को जालान अस्पताल में हुई आइएमए के पदाधिकारियों की बैठक के बाद इसमें बदलाव करते हुए तीन दिन की हड़ताल का एलान किया गया था. बैठक में एसएसपी संजीव कुमार के अलावा आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ प्रणय कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह आदि मौजूद थे.
बैठक के दौरान धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन व एसएसपी संजीव कुमार ने चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक आदि में एक रजिस्टर रखने की सलाह दी. इसमें एरिया के टाइगर फोर्स के जवान, स्थानीय थाना, डीएसपी का मोबाइल नंबर रखने को कहा गया है.
Also Read: धनबाद : 40 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट की फाइल कैबिनेट पहुंची, आठ लेन का काम पूरा होने की बढ़ी उम्मीद