Loading election data...

IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कार से नीलगाय टकराई, ऐसे हुआ हादसा

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां की कार बदायूं के उसहैत और म्याऊं के बीच नीलगाय से टकरा गई. हादसे में मौलाना बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 8:12 PM
an image

Bareilly News : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां की कार से गुरुवार दोपहर बदायूं के उसहैत और म्याऊं के बीच नीलगाय से टकरा गई. इससे आईएमसी प्रमुख मामूली रूप से घायल हो गए हैं, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में नीलगाय की मौत हो गई. आईएमसी प्रमुख प्राथमिक उपचार लेने के बाद फर्रुखाबाद चुनाव प्रचार को चले गए हैं, लेकिन उनके चाहने वाले मौलाना की सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद हैं.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के चुनाव प्रचार में फर्रुखाबाद की विधानसभा क्षेत्र में जा रहे थे. यहां से लुइस खुर्शीद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनकी कार बदायूं जनपद के उसहैत और म्याऊं के बीच से गुजर रही थी.

इसी दौरान अचानक रोड पर दौड़ती हुई नीलगाय आ गई. जिसके चलते कार में सवार आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समय अन्य लोगों के मामूली चोट आई, तो वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई. सभी ने पड़ोस में ही एक निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने हादसे में मृत नीलगाय को रोड से हटाया.

इसके बाद वाहनों का संचालन शुरू कराया. आईएमसी प्रमुख को फर्रुखाबाद के लिए रवाना कर दिया. उनकी कार में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, आईएमसी नेता डॉ. नफीस खां समेत कुछ और भी लोग थे. आईएमसी प्रवक्ता मुनीर इदरीशी ने सेहत सही होने की जानकारी दी है.

Also Read: Aligarh News: धर्म समाज कॉलेज में हिजाब या भगवा पर बैन जैसा कोई शब्द नहीं, वायरल नोटिस निकला गलत

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Exit mobile version