Loading election data...

बे-ऑफ-बंगाल में बने लो प्रेशर का झारखंड में असर, कई जिलों में बरसा झमाझम पानी, 2 दिनों तक होगी अच्छी बारिश

बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस कारण मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी. 18 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर आगे एक-दो दिनों में रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 9:39 AM

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और ओडिशा में आये चक्रवाती तूफान के कारण धनबाद में रविवार को झमाझम बारिश हुई. अगले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना है. इससे कृषि कार्य में लाभ मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का मुख्य केंद्र ओडिशा बना हुआ है. ओडिशा से सटे क्षेत्र में भारी बारिश की उम्मीद है. जबकि बंगाल से सटे धनबाद सहित झारखंड के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है.

लोगों के उमस भरी गर्मी से मिली राहत

बता दें कि राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही थी, लेकिन धनबाद में लोग गर्मी से परेशान थे. हालांकि रविवार को सुबह से ही धनबाद का मौसम सुहाना था. बीच-बीच में धूप आ रही थी. लेकिन, बादल लगातार रह रहा था. बीच-बीच में हल्की बारिश हो रही थी. दोपहर बाद कई इलाका में तेज बारिश शुरू हुई. शाम में भी झमाझम बारिश होने से शहर और आस-पास के इलाका में सड़कों पर पानी जमने लगा. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

खेती के लिए बेहतर होगा मौसम में बदलाव

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अगले दो-तीन दिनों तक मजबूती से जारी रहने की संभावना है. आज यहां का अधिकतम पारा 33 डिग्री पहुंच गया. अगले दो-तीन दिनों तक धनबाद का अधिकतम पारा 32-32 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम के मिजाज में यह बदलाव खेती कार्य के लिए अनुकूल है. मानसून के सक्रिय होने से खेतों में नमी आने की उम्मीद है.

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का जमशेदपुर में भी असर

रविवार की सुबह से ही जमशेदपुर में बारिश शुरू हुई. करीब आधे घंटे लगातार बारिश हुई. इसके बाद समय-समय पर रुक-रुक कर अलग-अलग इलाके में बारिश हुई. बारिश की वजह से दोपहर में भी बादल छाए रहे. तापमान में भी अपेक्षाकृत काफी कमी रही. वहीं, शाम में भी करीब एक घंटे बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 11 एमएम बारिश हुई. निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के कारण इस साल बारिश कम हो रही है. लेकिन रविवार से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, यही रविवार को अच्छी बारिश शुरू हुई. एक सप्ताह तक यही स्थिति की संभावना है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अभी दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना

बता दें कि राज्य के लगभग सभी इलाकों में मानसून सक्रिय हो गया है. इस कारण करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. इस कारण मानसून की अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. यह स्थिति आगे भी जारी रहेगी. 18 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर आगे एक-दो दिनों में रहेगा. ऐसे में उम्मीद है कि अगले दो दिनों और अच्छी बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version