West Bengal Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल की राजधानी समेत इसके दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आगामी कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है. विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है.
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी से सटे ओड़िशा-बंगाल के समुद्री तट के पास स्थित है. अगले 24 घंटों में इसकी ताकत बढ़ सकती है. सोमवार को कोलकाता के आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मंगलवार को कोलकाता सह तटीय जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.
Also Read: West Bengal Weather Alert: कोलकाता में छाये काले बादल, 8 अगस्त से बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी करते हुए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है. कहा है कि जो मछुआरे पहले ही समुद्र में जा चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द वापस लौट आना चाहिए. राज्य सरकार ने भी तटवर्ती जिलों में अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, 8 अगस्त से ही दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी थी. मंगलवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 11 अगस्त तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बंगाल के मछुआरों को 11 अगस्त तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है. कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है.
Also Read: West Bengal Weather News Today: उत्तर बंगाल में एक सप्ताह तक अति भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने दक्षिण बंगाल के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधान सचिव ने भारी बारिश से निबटने की तैयारियों की समीक्षा की. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी मछुआरों को वापस लौटने का निर्देश दिया था. आपदा प्रबंधन विभाग ने कोलकाता नगर निगम के आयुक्त को जलजमाव रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया.
केएमसी के 78 पंपिंग स्टेशन हाई अलर्ट पर, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
मौसम विभाग की ओर से कोलकाता में भारी बारिश की चेतावनी के बाद कोलकाता नगर निगम में सीवरेज व ड्रेनेज विभाग की उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक के बाद तारक सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए निगम के सभी 78 पंपिंग स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गुरुवार को ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे.
पिछले साल कोलकाता में हुई थी रिकॉर्डतोड़ बारिश
उन्होंने कहा कि पिछले साल कोलकाता में रिकॉर्ड तोड़ 220 एमएम तक बारिश हुई थी. पर इस वर्ष विभिन्न खाल व मेन होल की ड्रेजिंग की गयी है. इसलिए गत वर्ष जैसी स्थित पैदा होने की संभावना काफी कम है. ज्ञात हो कि पिछले साल यादवपुर व बेहाला की सड़कों पर करीब 8 दिनों तक पानी जमे होने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. तारक सिंह की मानें, तो इस बार यदि प्रति घंटा 15 एमएम तक भी बारिश होती है तो सड़कों पर लंबे समय तक पानी नहीं जमेगा. बारिश बंद होने के दो से तीन घंटे के भीतर पानी निकल जायेगा.