Durga Puja: गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर समेत आस-पास के क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय दुर्गापूजा बड़े ही उल्लास और भक्तिपूर्ण माहौल में गुरुवार को संपन्न हुआ. पूजा को लेकर बगोदर बाजार के आलवा अटका, औरा, बेको और खेतको में भी पूरे नवरात्र भर माता की आराधना की गयी. वहीं, बगोदर स्थित श्री श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में नवमी को भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां महिलाओं ने माता का ज्योत भी जलाया. साथ ही सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम का आयोजन
सांस्कृतिक जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम और थाना प्रभारी नितीश कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. जहां रातभर भक्ति जागरण में लोग झूमते रहे. वहीं, दशमी तिथि को बगोदर समेत आस-पास के पूजा पंडालों में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में उमडने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पूजा कमेटी से जुड़े लोगों के अलावा बगोदर पुलिस कर्मी मुस्तेद दिखे, जहां देर रात तक लोगों ने मेला का लुफ्त उठाया.
Also Read: Vijayadashami 2022: CM हेमंत सोरेन ने कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश, विजयादशमी की दी शुभकामनाएं
पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकली शोभायात्रा
गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर दुर्गा मंदिर से ढोल, ढाक और नगाड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं, मां की विदाई में सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर खेलकर मां से उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मां दुर्गा की प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को समूचे बगोदर बाजार, सरिया रोड, मंझलाडीह, नीचे बाजार होते हुए शिवाला तालाब में प्रतिमा का विसर्जन देर रात किया गया. वहीं, प्रतिमा विसर्जन के साथ लड़कियों द्वारा डांडिया नृत्य भी पेश किया गया, जो आकर्षक तरीके से लड़कियों द्वारा प्रस्तुती दी गयी. इसे देखने के लिए लोगों की अपार भीड़ जुटी हुई थी. कुल मिलाकर बगोदर इलाके में दुर्गोत्सव भक्तिमय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. वहीं, शोभायात्रा और पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा कमेटी के अलावा कई गणमान्य लोगों के अलावे महिलाओं का अहम योगदान रहा.
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह.