कोरोना का प्रभाव : अगली सूचना तक रहेंगे बंद इंडियन म्यूजियम, विक्टोरिया, साइंस सिटी व बिरला प्लेनेटेरियम

महानगर में जहां स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए बंद किया जा रहा है, वहीं कोलकाता के मशहूर पर्यटन स्थलों विक्टोरिया ममोरियल, इंडियन म्यूजियम, साइंस सिटी व बिरला प्लैनेटोरियम को भी रविवार से 31 मार्च या अगली सरकारी सूचना आने तक बंद कर दिया गया है.

By Pritish Sahay | March 16, 2020 5:38 AM

कोलकाता : महानगर में जहां स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए बंद किया जा रहा है, वहीं कोलकाता के मशहूर पर्यटन स्थलों विक्टोरिया ममोरियल, इंडियन म्यूजियम, साइंस सिटी व बिरला प्लैनेटोरियम को भी रविवार से 31 मार्च या अगली सरकारी सूचना आने तक बंद कर दिया गया है. विक्टोरिया मेमोरियल के निदेशक जयंत सेनगुप्ता ने कहा कि विक्टोरिया मेमोरियल के म्युजियम को बंद किया गया है, लेकिन गार्डेन अभी खुला है.

अगली सूचना मिलने तक विक्टोरिया म्यूजियम बंद रहेगा. इन सभी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जगहों को देखने के लिए देश-विदेश से कई पर्यटक रोजाना यहां आते हैं. यही कारण है इन्हें 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अलीपुर चिड़ियाघर को बंद तो नहीं किया गया, लेकिन वहां गेट कीपर व टिकट कलेक्टर मास्क और हैंड ग्लब्स में दिखे.

अलीपुर चिड़ियाघर के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष कुमार सामंत ने बताया कि एक महीने पहले से ही यहां के कर्मचारी व पर्यटक एंटी वायरल दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर को बंद करने के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं आया है.

बचाव के लिए जागरूक कर रही पुलिस

मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में लोगों को लिफलेट देकर पुलिस चला रही अभियान

ट्रैफिक सिगनल में वाहन चालकों के साथ मार्केट प्लेस व घर-घर जाकर कर रही जागरूक

कोलकाता. कोरोना वायरस क्या है, लोग कैसे समझेंगे कि किसी को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है, वह इससे खुद को कैसे बचायेंगे. इन सभी जानकारियों का लिफलेट देकर कोलकाता पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा के निर्देश पर शहर के प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने इलाकों में लोगों के घरों में जाकर लिफलेट देकर जागरूक कर रहे हैं. दुकान, मार्केट प्लेस व ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. लिफलेट में कोरोना को पहचानने के लक्षण के बारे में बताया गया है. लोग खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस बारे में भी विस्तार से लिफलेट में जानकारी दी गयी है. शहर के प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने इलाके में लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चला रहे हैं. यह भी आवेदन कर रहे हैं कि अगर ऐसे लक्षण किसी में पाये जाते हैं, तो उसे अस्पताल में भर्ती करवायें, ताकि इसकी पुष्टि हो सके.

निगम के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी, शिक्षकों को आना होगा

कोलकाता : कोरोना वायरस (कोविड-19) के भय से भारत कांप रहा है. चीन से फैलने वाले इस वायरस से दुनिया के 125 देश चपेट में हैं. भारत में इस संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड -19 की मारक क्षमता को देखते हुए जहां मुबंई में धारा 144 लगा दी गयी है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में सिनेमा हाल, माल, सिनेमाहाल, पब, जिम, स्कूल और कॉलेज तो बंद कर ही दिये गये हैं.

पश्चिम बंगाल में भी 15 से 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है. राज्य भर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सरकार के इस निर्देश के कारण कोलकाता नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि निगम के स्कूलों को खुला रखा जायेगा. बच्चे छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा. इस संबंध में अब तक निगम आयुक्त की ओर से किसी तरह के निर्देशिका जारी नहीं की गयी है, लेकिन निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वाट्सएप पर निगम के शिक्षकों को मैसेज कर स्कूल आने का निर्देश दिया है.

निगम के शिक्षकों का कहना है कि जहां कोरोना के कारण सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को बंद रखा जायेगा. पर हमें स्कूल आने को कहा जा रहा है. उधर, इस विषय में हमने निगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजीत मुखर्जी से बात की. श्री मुखर्जी ने कहा कि सरकारी निर्देश के अनुसार ही निगम के स्कूलों में छुट्टी दी जायेगी. उन्होंने कहा सोमवार को वह इस विषय को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version