Agra: 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक, नकल व गड़बड़ी करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Agra: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले आगरा प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. जिसमें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया, शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन और सुरक्षित व निष्पक्ष परीक्षा कराई जानी है. जिसको लेकर आगरा में धारा 144 लागू कर दी गई है
Agra: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले आगरा प्रशासन ने कॉलेज के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. जिसमें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन और सुरक्षित व निष्पक्ष परीक्षा कराई जानी है. जिसको लेकर आगरा में धारा 144 लागू कर दी गई है और परीक्षा संबंधी किसी भी कार्य में गड़बड़ी करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जिले में चिन्हित किए गए सभी परीक्षा केंद्रों के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी कर दी गई है. साथ ही पुलिस बल भी पूर्ण रूप से तैनात किया जा रहा है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री सभागार में हुई बैठक में बताया कि 16 फरवरी से आगरा में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं होनी है.
बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए जिले में धारा 144 लागू
बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. और पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही की जाती है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक की होगी. वहीं परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले व उसे भंग करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.
क्या कहा जिलाधिकारी ने
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बैठक में बताया कि उत्तर प्रदेश शासन का निर्देश है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से कराई जाए. जिसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दे दिए गए हैं कि प्रश्न पत्रों के रखरखाव और उसकी सुरक्षा पूर्ण रूप से करें. वहीं प्रश्न पत्र को केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट की निगरानी में सीसीटीवी कैमरे के सामने ही खोला जाए.
Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स रहेंगे तैनात
परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले ही विद्यार्थियों की सघन चेकिंग की जाएगी. जिससे नकल व अन्य तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान केंद्र में ना जा पाए. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डिंग डिवाइस भी लगे हैं. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी पूरी तरह से तैनात कर दिया जाएगा.