24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली से लखनऊ-दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने के पहले पढ़ लें रूट डायवर्जन

Route Diversion in Bareilly: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली-शाहजहांपुर रेल खंड स्थित हुलास नगला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के चलते यह रास्ता 12 घंटे के लिए बंद किया गया है

Bareilly News: अगर आपको 18 जनवरी यानी मंगलवार को लखनऊ या दिल्ली का सफर करना है, तो बरेली का रूट डायवर्जन जरूर ध्यान से पढ़ लें. नहीं तो, घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है.यह रूट डायवर्जन को 12 घण्टे का होगा. एसपी ट्रैफिक ने सोमवार शाम रूट डायवर्जन जारी कर दिया है. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है.

उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली-शाहजहांपुर रेल खंड स्थित हुलास नगला रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के चलते यह रास्ता 12 घंटे के लिए बंद किया गया है. दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, नैनीताल और बरेली से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास विलीधाम के पास से नवाबगंज, पीलीभीत, पूरनपुर,खुटार, लखीमपुर खीरी होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: AAP ने बरेली शहर से कृष्णा, नवाबगंज से सुनीता, बिथरी चैनपुर से पप्पू को दिया टिकट

यह वाहन सीतापुर, हरदोई, कन्नौज कानपुर, लखीमपुर खीरी, मोहम्मदी औरंगाबाद, मैगलगंज होते हुए अपने मंजिल पर जा सकेंगे. इस तरह से शाहजहांपुर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास पर बीसलपुर चौराहा, नवादिया झाला से भुता, बीसलपुर, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार, लखीमपुर खीरी से लखनऊ की तरफ जाएंगे, जबकि सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर से लखीमपुर खीरी मोहम्मदी मैगलगंज से होते हुए आगे जाएंगे.

Also Read: UP Election 2022: मौलाना अदनान की अखिलेश यादव से मुलाकात, बदल सकता है बरेली में राजनीतिक मिजाज

रूट डायवर्जन के लिए बिथरी चैनपुर और ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. बदायूं की ओर से आने वाले वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर बड़ा बाईपास, बीसलपुर, पीलीभीत, पूरनपुर, खुटार और लखीमपुर खीरी से आगे जाएंगे. यहां से सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी,मोहम्मदी, मैगलगंज आदि से होकर निकाला जाएगा. यहां पर थाना फरीदपुर पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. मगर, इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस, फायर सर्विस, पुलिस आदि के लिए यह रूट डायवर्जन लागू नहीं है.

यह रूट डायवर्जन मंगलवार सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगा. इस रूट डायवर्जन से रोडवेज बसों को भी गुजारा जाएगा.

Also Read: UP में चुनाव से पहले अवैध शराब की बढ़ी मांग, बरेली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब भट्टी, दो गिरफ्तार
जाम में न फंसे वाहन, चार क्रेन होंगी खड़ी

रूट डायवर्जन में वाहन न फंसे. इसके लिए रास्ते में क्रेन खड़ी की गई है. एक क्रेन नगरिया झाला, इन्वर्टिस के पास, विलयधाम आदि पर खड़ी होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें