कानपुर की 10 सीटों पर पार्टी ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, जाने कौन उतरा मैदान में…..
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर रही है. कानपुर में 10 विधानसभा सीट पर भी सभी सीटों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के रण में पार्टियां प्रत्याशियों को मैदान में धीरे-धीरे उतार रही है. कानपुर में तीसरे चरण में मतदान होना है. ऐसे में मंगलवार को तीसरे चरण का नामांकन का आखिरी दिन था. आखिरी दिन तक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. कानपुर में 10 विधानसभा सीट पर भी सभी सीटों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है.
किस सीट पर कौन मैदान में
बिठूर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अभिजीत सिंह सांगा, सपा से मुनीन्द्र शुक्ला, बसपा से रमेश यादव, कांग्रेस से अशोक निषाद, राष्ट्रीय समाज कक्ष पार्टी से चंद्रपाल सिंह, जन अधिकार पार्टी से किरण के अलावा सुनील कुमार, सेवा चौहान, जवाहर और धीरेंद्र सिंह निर्दलीय मैदान में है.
महाराजपुर विधानसभा सीट से भाजपा से सतीश महाना, सपा से फतेह बहादुर सिंह, कांग्रेस से कनिष्क पाण्डेय, बसपा स्व सुरेंद्र पाल सिंह, आप से उमेश यादव, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से अंकित पाल और 6 प्रत्यासी निर्दलीय मैदान में उतरे है.
गोविंद नगर विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेंद्र मैथानी, सपा से सम्राट विकास यादव, कांग्रेस से करिश्मा ठाकुर, बसपा से अशोक कालिया, आप से कवंरजीत सिंह. वहीं 2 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार है.
आर्यनगर विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेश अवस्थी, सपा से अमिताभ बाजपेयी, बसपा से टोनी जायसवाल, कांग्रेस से प्रमोद जायसवाल, आप से अनुज कुमार शुक्ल. वहीं 3 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे है.
कल्यानपुर विधानसभा सीट से भाजपा की नीलिमा कटियार, सपा से सतीश निगम, बसपा से अरुण मिश्रा, कांग्रेस से नेहा तिवारी आप से अरुण कुमार. वहीं 5 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान उतरे है.
घाटमपुर विधानसभा सीट से सपा से भगवती प्रसाद सागर, अपना दल से सरोज कुरील कांग्रेस से राज नारायण कुरील बसपा से प्रशांत अहिरवार और 7 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे है.
बिल्हौर विधानसभा सीट से भाजपा से राहुल सोनकर, सपा से रचना सिंह बसपा से मधु सिंह गौतम कांग्रेस से ऊषा रानी कोरी, आप से सत्येंद्र कुमार और श्रवण कुमार निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे है.
सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा के इरफान सोलंकी, भाजपा से सलिल विश्नोई, बसपा से रजनीश तिवारी, कांग्रेस से हाजी सुहेल अहमद. वहीं माधुरी और दिलीप बाजपेई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे है.
किदवई नगर विधानसभा सीट से भाजपा के महेश त्रिवेदी, कांग्रेस से अजय कपूर, सपा से अभिमन्यु गुप्ता, बसपा से मोहन मिश्रा ,आप से विवेक द्विवेदी. वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरा है.
कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के सोहिल अख्तर, सपा से मोहम्मद हसन रूमी, भाजपा से रघुनन्दन भदौरिया, बसपा से मोहम्मद सफी खान खान, आप से राशिद जमाल, AIMIM से मोइनुद्दीन. वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे है. आपको बता दें कि कानपुर में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होनी है.
Also Read: सपा छोड़ भाजपा की सहयोगी अपना दल के हुए पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, चायल से लड़ेंगे चुनाव
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर