आगरा. आगरा के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने कक्षा के अंदर छात्राओं से गंदी बात कर दी. छेड़छाड़ की जानकारी होने पर छात्राओं के परिजनों में आक्रोश पैदा हो गया. मंगलवार को शिक्षक की शिकायत पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह से की है. पुलिस आयुक्त ने शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं शिक्षक की इस गलत हरकत की वजह से छात्राओं ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था. ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस से जब इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की.
मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पर करीब आधा दर्जन पीड़ित छात्राएं उनके परिजन और कुछ सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे. बताया कि शमसाबाद क्षेत्र के शिक्षक आशुतोष शर्मा कई महीने से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. छात्राएं दहशत में हैं और इसी वजह से उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया है. शिक्षक की हरकतें कुछ ज्यादा बढ़ गईं तो उन्होंने अपने घर वालों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद छात्राओं के घर वाले शिक्षक को हटाने की मांग करने लगे.
मंगलवार 16 मई को छात्राओं के परिजन और सामाजिक संगठन के कई लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे. छात्राओं ने बताया कि आरोपी शिक्षक उनका दुपट्टा खींच लेता था और उनकी जेबों में हाथ डालता था. पीठ पर हाथ मारता था जिसके चलते वह कक्षा में जाने से डरने लगीं. शिक्षक अपने साथ एक रिवाल्वर भी रखता है. कई बार रिवाल्वर दिखाकर उन्हें धमकी भी दे चुका है. पीड़ित छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से भी मुलाकात कर शिक्षक की शिकायत की. जिलाधिकारी का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.