अलीगढ़ में माचिस से निकली चिंगारी से घर में विस्फोट, गैस का सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, वृद्ध की हालत नाजुक

ग्रामीणों ने वृद्ध को बाहर निकाला एवं थाना पुलिस को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया.

By अनुज शर्मा | June 23, 2023 1:03 AM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में सिलेंडर फटने से मकान की छत उड़ गई.मलबा में एक व्यक्ति दब गया. स्थानीय लोगों ने उसे मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है. घटना थाना लोधा क्षेत्र के मीर की नगरिया की है.

माचिस जलाते ही लगी आग

थाना लोधा क्षेत्र के गांव मीर की नगरिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध प्रेमवीर सिंह ने गुरुवार की रात गैस पर दूध गरम करने को जैसे ही माचिस की तीली जलाई सिलेंडर में आग लग गयी. आग पूरे कमरे में आग फैल गई.धमाका के साथ मकान गिर गया. मकान गिरते ही आग बुझ गयी लेकिन प्रेमवीर मलबा में दब गया. प्रेमवीर को बचाने के लिये ग्रामीण दौड़ पड़े . ग्रामीणों ने वृद्ध को बाहर निकाला एवं थाना पुलिस को सूचित कर अस्पताल पहुंचाया.

कुछ दिन पहले मिला था उज्ज्वला गैस कनेक्शन

पड़ोसी गवेन्द्र ने बताया कि प्रेमवीर सिंह वृद्ध है और घर में अकेले रहते थे. पत्नी की छह महीने पहले डेथ हो गई थी. बैंक से बकरी पालन के लिए पांच लाख रुपये का लोन लिया था. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर मिला था. गैस लीक होने से सिलेंडर पाइप फट गया और मकान की छत गिर गई. प्रेमवीर सिंह वर्षों पूर्व होमगार्ड में पीसी थे और नौकरी से रिजाइन दे दिया था. वह होमगार्ड विभाग से रिजाइन कर बकरी पालन कर रहा था.

Exit mobile version