बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के कालना में इस बार भी राखी पर्व को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से करीब 6 लाख 72 हजार ’जय बांग्ला’ राखी के मिले ऑर्डर के बाद के बाद संस्था के लोग राखी बनाने के कार्य में जुट गए है. युद्ध स्तर पर राखी बनाया जा रहा है. सरकार द्वारा राखी बनाने के कारीगरों को और अधिक कुशल बनाने के लिए उन्हें औपचारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है. जय बांग्ला राखी के साथ ही अन्य कई सस्थाओं के ऑर्डर को लेकर भी यहां राखी बनाने का काम चल रहा है.
राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 लाख 72 हजार राखियों का ऑर्डर दिया गया है. उस राखी पर ’ जय बांग्ला ’लिखा होगा. संस्था के सचिव तपन मोदक ने बताया कि राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 लाख 72 हजार राखियों का ऑर्डर मिला है.इसके अलावा खादी से बड़ी संख्या में राखी के ऑर्डर आये हैं. युद्ध स्तर पर राखी बनाने का काम रात दिन चल रहा है. राज्य सरकार के बड़े ऑर्डर को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों के द्वारा रखी निर्माण का काम किया जा रहा है.
सैकड़ों कारीगरों को इस कार्य में लगाया गया है. तपन मोदक ने बताया कि इससे पहले भी राज्य सरकार की ओर से हम लोगों को राखी बनाने का आर्डर मिला था. इस बार भी हमने तीन राखी का सैंपल सरकार को भेजा था. जिसमें एक राखी का सैंपल हमारा सिलेक्ट हुआ. और हमें इतना बड़ा ऑर्डर मिला है. समय से पहले राखी को राज्य सरकार के हवाले कर देना है .संस्था के लोगों ने बताया की महज पंद्रह दिनों के भीतर ही उक्त जय बांग्ला राखी तैयार कर भेज देना है.