बंगाल : राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन, अटकलें शुरू
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी शुक्रवार को सेवानिवृत हो रहे हैं.इस बीच राज्य में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति की भी अटकलें तेज हो गयी हैं.
कोलकाता, अमर शक्ति : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी शुक्रवार को सेवानिवृत हो रहे हैं, हालांकि राज्य सरकार ने उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक केंद्र सरकार ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. राज्य सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार गुरुवार तक केंद्र के फैसले का इंतजार करेगी और यदि तब तक कोई जवाब नहीं आया, तो नये मुख्य सचिव की नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया जायेगा. हालांकि इस संबंध में राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि केंंद्र की तरफ से हमें सकारात्मक जवाब मिलेगा.
शुक्रवार को सेवानिवृत हो रहे हैं मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी
इस बीच राज्य में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति की भी अटकलें तेज हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा समय रहते कोई जवाब नहीं आया, तो नये मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे वर्तमान गृह सचिव बीपी गोपालिका हैं. 1989 बैच के आइएएस अधिकारी श्री गोपालिका के उत्तराधिकारी के रूप में अपर मुख्य सचिव (वित्त) मनोज पंत और अपर मुख्य सचिव (वन एवं पशु संसाधन विभाग) विवेक कुमार का नाम चर्चा में है.
Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव : केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर विवाद पर कलकत्ता हाइकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
राज्य सरकार ने कार्यकाल में विस्तार करने का किया है आग्रह
सूत्रों के मुताबिक अगर मनोज पंत नये गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभालते हैं, तो राज्य के नये वित्त सचिव का पदभार भूमि एवं भूमि सुधार और शरणार्थी एवं पुनर्वास सचिव स्मारकी महापात्रा को सौंपा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी हरि कृूष्ण द्विवेदी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उन्होंने जून 2021 में अलापन बंद्योपाध्याय के बाद मुख्य सचिव का पदभार संभाला था.
Also Read: तीन जुलाई को बीरभूम में हुंकार भरेंगी ममता बनर्जी, 8 जुलाई को पंचायत चुनाव