22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 35

चतरा : चतरा जिले में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. शनिवार की रात तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. शहर के लाइन मुहल्ला के एक परिवार में तीन सदस्य संक्रमित पाये गये हैं. इसमें दो महिलाएं व एक बच्ची शामिल है. इसी परिवार का एक युवक पहले से कोरोना संक्रमित था. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. दीनबंधु से जानिए पूरा मामला.

चतरा : चतरा जिले में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. शनिवार की रात तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. शहर के लाइन मुहल्ला के एक परिवार में तीन सदस्य संक्रमित पाये गये हैं. इसमें दो महिलाएं व एक बच्ची शामिल है. इसी परिवार का एक युवक पहले से कोरोना संक्रमित था. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. दीनबंधु से जानिए पूरा मामला.

मां, पत्नी व बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव

चतरा शहर के लाइन मुहल्ला के एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल है. इससे पहले इसी परिवार का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कोरोना पॉजिटिव पायी गई दो महिलाएं युवक की पत्नी और मां हैं, जबकि संक्रमित बच्ची उसकी बेटी है.

मुहल्ले को बैरिकेडिंग कर किया गया सेनेटाइज

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है. इस बीच लाइन मुहल्ले को बैरिकेडिंग कर सेनेटाइज किया गया है. मुहल्ले में पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है.

कंटेनमेंट जोन है ये मुहल्ला

तीनों मरीजों को मेडिकल टीम के द्वारा सदर अस्पताल के कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है. ये मोहल्ला पहले से ही कंटेनमेंट जोन में है. तीन नये संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस और सक्रिय हो गयी है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. आपातकालीन स्थिति में ही लोगों को घर से निकलने की अनुमति दी जा रही है. क्षेत्र की सभी छोटी-बड़ी दुकानों को बंद करा दिया गया है.

जिले में 20 मरीजों का चल रहा इलाज

उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिलेवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है. आपको बता दें कि जिले में अब तक 35 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमें 15 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 20 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें