डीबीआरयू में छात्रों ने उपसचिव ममता सिंह को आफिस में किया बंद , कुलसचिव के कार्यालय में भी जड़ा ताला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन और परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे.
आगरा. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRU) आगरा में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव और उप कुलसचिव के कार्यालय पर ताला लगा दिया.बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं पुनर्मूल्यांकन और परीक्षा कराए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामा काफी देर तक विश्वविद्यालय परिसर में चला. प्रोफ़ेसर मनु प्रताप ने छात्र-छात्राओं की समस्या को सुना.जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया. डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बीएससी नर्सिंग 2017-18 बैच के छात्र-छात्राओं को परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव अपने कार्यालय में मौजूद नहीं मिले. छात्र-छात्राओं ने विरोध करते हुए उनके कार्यालय पर ताला जड़ दिया.कार्यालय की बिजली को भी बाधित कर दिया. वहीं विवि में मौजूद उपसचिव प्रो ममता सिंह को कार्यालय समेत ताले में बंद कर दिया. छात्र- छात्राएं कुलसचिव के कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन करने लगे.
बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने किया प्रदर्शन
2019 बैच के बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र भी इस प्रदर्शन में मौजूद थे.उनका कहना था कि अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा उनकी परीक्षाएं नहीं कराई हैं. समय से परीक्षा ना होने के कारण उनका भविष्य खतरे में है. कई बार विश्वविद्यालय को इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन समाधान नहीं हुआ. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पुनीत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी कोर्स की परीक्षाएं सही से संपन्न नहीं करा पा रहा है. कोई भी अधिकारी अपनी कुर्सी पर मिलता ही नहीं है.
अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले तो लगाया ताला
विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष सागर चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. जब यहां के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठते ही नहीं है तो फिर ऐसे कार्यालयों का क्या मतलब है. इसीलिए हमने परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव और उप कुलसचिव के कार्यालय पर ताला जड़ दिया है. दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने कुछ दिन पहले बीएएमएस के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके परीक्षा परिणाम में तमाम तरह की खामियां सामने आई हैं. किसी विषय में छात्र-छात्राओं को जीरो नंबर दिए गए हैं तो दूसरे में पर्याप्त नंबर है. वहीं कई ईयर के नंबर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में दर्शाए ही नहीं है. इसके लिए तमाम छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष सत्र 2020-21, तृतीय वर्ष सत्र 2019-20 और चतुर्थ वर्ष सत्र 2018-19 के मुख्य एवं पूरक परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आवेदन करने की तिथि 25 मई से 29 मई तक के लिए जारी की है. जिसे छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज के माध्यम से भर सकते हैं.