गोरखपुर में दरोगा ने रोडवेज बस के ड्राइवर का हाथ तोड़ा, रोडवेज कर्मचारियों ने जाम कर किया हंगामा…

गोरखपुर रोडवेज बस स्टेशन के बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने रोडवेज के सामने जाम लगा दिया. रोडवेज कर्मचारी पुलिस द्वारा एक ड्राइवर की पिटाई से नाराज थे. उनका आरोप है कि पुलिस की पिटाई से रोडवेज बस ड्राइवर का हाथ टूट गया है. रोडवेज करने वाले लगभग 1.30 से 2 घंटे तक रोड जाम कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2023 8:17 PM
an image

गोरखपुर : रोडवेज बस स्टेशन के बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने मंगलवार को बस स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. रोड पर सही तरीके से बस ना खड़ा करने पर बस ड्राइवर और पुलिस से विवाद हो गया था. बस ड्राइवर का आरोप है की पुलिस के एक दारोगा की पिटाई से ड्राइवर का हाथ फैक्चर हो गया है. जिसके बाद नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने बस रोड के बीचों-बीच खड़ा कर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही रोडवेज के सामने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद कैंट पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.उन्होंने किसी तरह से समझा बुझाकर मामला शांत कराया. घायल बस ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक रोड जाम रहा.जिससे यात्रियों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.हालांकि मामले को शांत करने के बाद भी रोडवेज कर्मचारी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिवहन अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि सीओ कैंट के आश्वासन के बाद जाम हट गया है. और बसों का संचालन सुचारु रूप से चालू हो गया है.

गोरखपुर में दरोगा ने रोडवेज बस के ड्राइवर का हाथ तोड़ा, रोडवेज कर्मचारियों ने जाम कर किया हंगामा... 3

पीके तिवारी ने बताया कि सीओ कैंट ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.दरोगा के खिलाफ ड्राइवर की तरफ से तहरीर कैंट में दी जा रही है.फिलहाल बसों का संचालन शुरू हो गया है. वही एक बस ड्राइवर ने बताया कि सिद्धार्थनगर डिपो का बस ड्राइवर है.वह गोरखपुर मंगलवार को बस लेकर आया था.हमेशा की तरह रोडवेज डिपो के बाहर बसें सड़क पर खड़ी थी.इसी दौरान पुलिस वाले बस हटवाने लगे. उनका आरोप है कि एक दरोगा ने ड्राइवर को लाठी से पीटना शुरू कर दिया.जिससे ड्राइवर संदीप मिश्रा का पुलिस की पिटाई से हाथ टूट गया है.वह संविदा पर बस ड्राइवर है.

Also Read: अयोध्या में 11 नवंबर को दीपोत्सव, राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे 24 लाख दीपक, 5 साल तक चलेगा लाइट एंड साउंड शो पीड़ित सिद्धार्थनगर डिपो का बस ड्राइवर संदीप मिश्रा बस

मंगलवार को सिद्धार्थनगर डिपो का बस ड्राइवर संदीप मिश्रा बस लेकर गोरखपुर आया था. हमेशा की तरह रोडवेज डिपो के बाहर बसें सड़क पर खड़ी थी. इसी दौरान करीब 1:30 बजे के आसपास पुलिस वाले बस हटवाने लगे. रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि इस दौरान एक दरोगा लाठी से संदीप मिश्रा की पिटाई शुरू कर दिया.जिससे उसका हाथ टूट गया. यह देखकर मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टरो ने इसका विरोध कर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही रोडवेज के एआरएम महेंद्र चंद्र और कैंट सीओ मौके पर पहुंच गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाराज कर्मचारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया.

फिलहाल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवहन अधिकारी पी के तिवारी  ने बताया कि दरोगा की पिटाई से ड्राइवर का हाथ टूट गया है. इसकी शिकायत पुलिस अफसर से की गई है. ड्राइवर और कंडक्टर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. क्षेत्राधिकारी कैंट ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Exit mobile version