झारखंड में खतियान का मामला फिर गरमाया, स्पीकर बोले- जिसके पास 1932 का खतियान, वही है मूलवासी

झारखंड में खतियान के आधार पर पहचान का मामला फिर गरमाया गया है. इस बार स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि 1932 का खतियान जिसके पास है, वही झारखंडी और मूलवासी है. कहा कि आज असली झारखंडी कौन है, कोई नहीं जानता. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया है कि झारखंडियों को पहचान देंगे.

By Samir Ranjan | September 13, 2022 4:15 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर पहचान का मामला गरमा रहा है. झामुमो के विधायक भी स्थानीय नीति लागू करने की पुरजोर मांग कर रहे हैं. सोमवार को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने भी 1932 के खतियान के आधार पर नीति लागू करने की बात कही. स्पीकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया है कि झारखंडियों को पहचान देंगे. शुरू से हमलोग नारा लगाते थे, झारखंडियों की हो पहचान. जिसका 1932 का खतियान में हो नाम, जिसके पास 1932 का खतियान है, वही झारखंडी है, वही मूलवासी है. स्पीकर श्री महतो नाला विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में सोमवार को बोल रहे थे.

दुकान में आम मांगेंगे, तो इमली मिलेगा

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज राज्य में यह पहचानना मुश्किल हो गया है कि कौन झारखंडी है और कौन नहीं है. किसी का कोई अता-पता नहीं है, असली झारखंडी है कौन. स्पीकर ने कहा कि आप यहां से जामताड़ा चले जायेंगे और नाला-कुंडीहित का बोली बाेलेंगे तो दुकान में आम मांगेंगे, तो इमली मिलेगी. दरअसल वो भाषा जानते ही नहीं हैं, जबकि एक ही जिला में है. स्थिति ये है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से नाला विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में विकास के कार्य जोर-शोर से चलाये जा रहे है़ं आवश्यकता के आधार पर क्षेत्र के सभी सड़क, पुल-पुलिया तथा तालाब की मरम्मत करायी जायेगी, ताकि जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो.

Also Read: झारखंड के हर गांव में पांच नई योजनाएं होंगी शुरू, एक लाख कुआं और तालाब बनाने का CM हेमंत ने दिया निर्देश

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम हैं आक्रामक

मालूम हो कि सत्ता पक्ष के विधायक लोबिन हेंब्रम 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने को लेकर आक्रामक हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव के साथ मिलकर एक मोर्चा भी बना लिया है. रविवार को इस मोर्चे ने सभा भी आयोजित की थी. सरकार से 32 के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग की थी. इस मुद्दे पर लोबिन ने सरकार को भी घेरा था.

Exit mobile version