कोडरमा में छह साल की बच्ची समेत 19 ने दी कोरोना को मात, पुष्पवर्षा के साथ हुए अस्पताल से विदा

कोडरमा बाजार : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से कोरोना के खिलाफ जंग में कोडरमा को बड़ी जीत मिली है. जिले के 19 लोगों ने कोरोना के संक्रमण से छुटकारा पा लिया है. कोविड अस्पताल होली फैमिली में कोरोना पॉजिटिव के भर्ती मरीजों में से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को सभी को सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया. कोरोना को मात देने वालों में छह वर्ष की बच्ची व उसकी मां भी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2020 8:19 PM

कोडरमा बाजार : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से कोरोना के खिलाफ जंग में कोडरमा को बड़ी जीत मिली है. जिले के 19 लोगों ने कोरोना के संक्रमण से छुटकारा पा लिया है. कोविड अस्पताल होली फैमिली में कोरोना पॉजिटिव के भर्ती मरीजों में से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शनिवार को सभी को सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया. कोरोना को मात देने वालों में छह वर्ष की बच्ची व उसकी मां भी शामिल है.

Also Read: जीईएल चर्च केंद्रीय परिषद और सीएनआई ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5-5 लाख रुपये

बीते दिन जयनगर के ककरचोली निवासी मां-बेटी परिवार के साथ सूरत से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. कोरोना से मुक्त हुए 19 लोगों में 11 जयनगर, पांच कोडरमा व दो सतगांवा प्रखंड के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. सभी के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने पर कोविड अस्पताल में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर पुष्प वर्षा व ताली बजाकर अभिनंदन करते हुए अपने-अपने घर भेजा गया.

इस दौरान डीसी ने कोरोना से मुक्त हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि यह दिन जिले के लिए ऐतिहासिक है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से लोगों को बचाने और इस वायरस से रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता और सक्रियता से कार्य कर रही है. उन्हें विश्वास है कि कोरोना से जारी जंग में हमारी टीम और बढ़िया प्रदर्शन कर इस पर और अच्छी जीत आगे भी हासिल करेगी.

मौके पर डीसी ने कोरोना से मुक्त हुए लोगों को पौधा और मनरेगा का जॉब कार्ड प्रदान करते हुए कहा कि अभी आप लोगों को 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहना है. इसके बाद सभी को अपने गांवों में ही मनरेगा के तहत रोजगार प्रदान किया जायेगा. डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने कहा कि इसके पहले भी कई मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, मगर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में सफलता मिली है, जो जिले के लिए एक शुभ संकेत है.

मौके पर एसी अनिल तिर्की, डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग, एसीएमओ डॉ. अभय भूषण, डीपीएम महेश कुमार, विनीत अग्निहोत्री आदि मौजूद थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version