17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: जमीन से आसमान तक अभेद हुई सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट, छावनी में तब्दील कृष्णधाम

मथुरा में 6 दिसंबर यानी बाबरी विध्वंस की बरसी पर हिंदू संगठन द्वारा शाही मस्जिद पर जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. पूरे जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस को तैनात कर दिया गया है. जिससे पूरा मथुरा जिला छावनी में तब्दील हो गया है.

Mathura News: 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी आने वाली है. इसे देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था इस तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है कि कहीं भी बिना इजाजत के परिंदा भी पर न मार पाए. वहीं, दूसरी तरफ कुछ हिंदू संगठनों ने 6 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया है लेकिन फिर भी पुलिस किसी भी तरह की चूक होने नहीं देना चाहती. इसको देखते हुए मथुरा को छावनी बना दिया गया है.

जमीन से लेकर आसमान तक जन्मभूमि व शाही मस्जिद की सुरक्षा को अभेद कर दिया गया है. समय-समय पर पुलिस व स्पेशल फोर्स के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी 6 दिसंबर को ट्रैफिक डायवर्जन का नया रूट तैयार किया गया है.

दरअसल, कुछ समय पहले कुछ हिंदू संगठनों ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही मथुरा प्रशासन और पुलिस दोनों ही सतर्क हो गए थे. हालांकि, कुछ दिन बाद जलाभिषेक के कार्यक्रम को हिंदू संगठन द्वारा रद्द कर दिया गया है. फिर भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतना चाह रहा है. इस वजह से कई दिनों से लगातार मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी हुई है.

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ स्पेशल डीजी श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद पर पहुंचे थे. जहां पर स्पेशल डीजी सीआरपीएफ मोहित अग्रवाल ने डीएम एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और अब तक की सभी तैयारियों पर चर्चा की, साथ ही किसी भी गंभीर परिस्थिति में सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.

मथुरा वृंदावन में अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो क्रमवार हम आपको बता दें कि जिले में करीब 143 पॉइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इसमें संदिग्ध वाहनों और लोगों पर नजर रखी जा रही है. 2100 पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री के जवानों को लगाया गया है. शहर को दो सुपर जोन, चार जोन और 8 सेक्टरों में बांटा गया है. इसमें 4 एएसपी, 10 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 230 दरोगा, 1 हजार सिपाही और 10 पैरामिलिट्री फोर्स 5 और 6 दिसंबर को मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.


6 दिसंबर को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

1. सभी प्रकार के वाहन, जो भूतेश्वर चौराहे होकर डींग गेट, मसानी होकर वृन्दावन को जायेंगे वे वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुये छटीकरा होते हुए वृन्दावन को जायेंगे. कोई भी वाहन जन्मभूमि/डींग गेट की तरफ नहीं जा सकेगा.

2. कोई भी भारी वाहन गोवर्धन चौराहे से शहर में प्रवेश नहीं करेगा.

3. कोई भी वाहन, जिनको मसानी से डींग गेट अथवा भूतेश्वर जाना है वे वाहन मसानी से गोकुल रेस्टोरेट से गोवर्धन चाराहा होते हुए भूतेश्वर जायेंगे. कोई भी वाहन डींग गेट की ओर नहीं जा सकेगा.

4. भरतपुर गेट से डीग गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. कोई भी वाहन डींग गेट चाकी की ओर प्रवेश नहीं करेगा.

प्रतिबंधित रहेंगे ये मार्ग 

1- चालीप्याऊ तिराहा से स्टेट बैंक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया/भारी वाहन. 2-टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे की और सभी चार पहिया/भारी वाहन.

3- कृष्णापुरी तिराहा (सदरबाजार) से सभी भारी वाहन

4- गोकुल बैराज तिराहा से टैंक चौराहे की ओर सभी भारी वाहन.

5-गोकुल रेस्टोरेण्ट से मसानी की और सभी भारी वाहन

6- वृन्दावन / मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी छोटे / भारी वाहन. 7- गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर सभी छोटे भारी वाहन.

डायवर्जन

1- जिन वाहनों को गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाना है वो वाहन टाउन शिप से गोकुल बैराज, लक्ष्मीनगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे जायेंगे.

2- इसी प्रकार से जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा को आना है वो वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से आ सकेंगे.

1- गोविंद नगर गेट से जन्म भूमि की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. डीग गेट से जन्म स्थान के सामने की सड़क पोतरा कुंड तक, पोतरा कुंड महाविद्या कॉलोनी पोतरा कुंड रेलवे क्रॉसिंग के पास तथा जगन्नाथ पुरी पोतरा कुंड के सामने जगन्नाथपुरी की ओर से पोतरा कुंड की दूसरी साइट से किसी भी प्रकार के वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गयी है.

2- भूतेश्वर तिराहे से आगे कोई भी वाहन डींगगेटा श्रीकृष्ण जन्म स्थान की ओर नहीं जायेगा. गणेशरा कटाजन्मभूमि लिक रोड़ से कोई भी वाहन किसी भी दशा में पोतरा कुण्ड की और नहीं जाने दिया जाएगा.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Also Read: Babri Masjid Demolition LIVE: मथुरा-अलीगढ़ में हाई अलर्ट पर पुलिस, हिंदू महासभा ने बदला प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें