बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी की हर क्षेत्र पर पकड़ मजबूत करने की कवायद, पार्टी ने कई सेल के कन्वेनर्स में किये बदलाव

Bengal Chunav, Kolkata news : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसके तहत विभिन्न प्रकोष्ठों (Cell) के संयोजकों (Convener) को बदला गया है. इसके तहत ट्रेड यूनियन संबंध प्रकोष्ठ का संयोजक सांसद अर्जुन सिंह को बनाया गया है, जबकि इस प्रकोष्ठ के सह संयोजक जुगल किशोर झा होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस नयी सांगठनिक नियुक्तियां की हैं. नयी नियुक्तियां तत्काल रूप से प्रभावी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 4:02 PM
an image

Bengal Chunav, Kolkata news : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसके तहत विभिन्न प्रकोष्ठों (Cell) के संयोजकों (Convener) को बदला गया है. इसके तहत ट्रेड यूनियन संबंध प्रकोष्ठ का संयोजक सांसद अर्जुन सिंह को बनाया गया है, जबकि इस प्रकोष्ठ के सह संयोजक जुगल किशोर झा होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस नयी सांगठनिक नियुक्तियां की हैं. नयी नियुक्तियां तत्काल रूप से प्रभावी है.

नयी सूची के तहत संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक सुमन बनर्जी, व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक समिरन साहा और व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष पांडेय होंगे. लुम प्रकोष्ठ के अजित दास, पूर्व सैन्यकर्मी प्रकोष्ठ के मोहन राव तथा डॉक्टर प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विवेकानंद मजूमदार होंगे.

स्वास्थ्य परिसेवा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ अर्चना मजूमदार, कानूनी प्रकोष्ठ के पर्यवेक्षक एसके कपूर तथा प्रभारी पार्थ घोष रहेंगे. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक रंतिदेव सेनगुप्ता, रिफ्यूजी प्रकोष्ठ के संयोजक मोहित रॉय तथा अर्थव्यवस्था प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ धनपत राम अग्रवाल होंगे.

Also Read: शारदा घोटाला मामले में नाम आने पर शुभेंदु अधिकारी ने CBI को लिखा पत्र, राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाने की जतायी आशंका

शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक दीपल विश्वास, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक निशीत दत्ता, मछुआरे प्रकोष्ठ के संयोजक पूर्व विधायक स्वदेश नायक तथा खेल एवं क्लब संपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक कल्याण चौबे होंगे. बस्ती विकास प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश सिंह रहेंगे.

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री घोष ने संगठन में प्रोटोकॉल के लिए 9 नयी नियुक्तियां की हैं. प्रोटोकॉल की देखरेख में उमा शंकर घोष दस्तिदार, विप्लव मित्रा, गोरा चटर्जी, भूषण शर्मा, चंद्रशेखर बासोटिया, नवीन मिश्रा, मनीष शुक्ला, सुमित शर्मा और अर्चुदानंद दीपक रहेंगे. यह नियुक्तियां भी तत्काल रूप में प्रभावी होंगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version