18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनाव: प्रयागराज में 69 % वोटर घर से नहीं निकले, 30 फीसदी के हाथ 1510 प्रत्याशी का भाग्य

up mayor election 2023 में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान चला लेकिन प्रयागराज में वोटरों का उत्साह उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखा. दोपहर एक बजे तक एक चौथाई वोटर भी मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे थे. शाम पांच बजे तक 30.32 फीसदी वोटर ने ही मताधिकार का प्रयोग किया.

लखनऊ. प्रयागराज में 17 लाख से अधिक मतदाताओं में मात्र 30 फीसदी से कुछ अधिक वोटरों ने गुरुवार को 1510 प्रत्याशियों के भविष्य पर अपनी मुहर लगा दी. करीब 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करने घर से बाहर ही नहीं निकले. 2017 में 34.2 फीसदी ने अपने मतों का प्रयोग किया था.

नगर निगम क्षेत्र में 15 लाख 70 हजार 771 मतदाता और 1030 हैं प्रत्याशी हैं. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में एक लाख 45 हजार 934 मतदाता और 580 प्रत्याशी हैं. सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान चला लेकिन इस दौरान वोटरों ने उत्साह उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखा. दोपहर एक बजे तक एक चौथाई वोटर भी मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचे थे. मतदान की स्थिति यह थी कि माफिया अतीक अहमद का घर जिस चकिया कसारी मसारी क्षेत्र में है, वहां अल हमरा फारूकी गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता और भाजपा के बस्ते तक नजर नहीं आ रहे थे. पूरे इलाके में मतदान बहुत धीमा था.

1500 से अधिक महिला कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी लगी

मुस्लिम बाहुल्य इलाके ही नहीं हिन्दू बाहुल्य एडीसी लॉ कैंपस के आसपास भी भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ता- बस्ता नजर नहीं आ रहा थाप्रयागराज में तीन बजे तक केवल 24.31 फीसदी वोट पड़े थे.चकिया कसारी मसारी और आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में अतिरिक्त बल और पीएसी की तैनात की गयी थी.इलाकों की वीडियो कैमरे से निगरानी की गई़. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत,जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, सीडीओ गौरव कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे थे. नगर पंचायत क्षेत्र में एक लाख 45 हजार 934 मतदाता हैं. अध्यक्ष पद के लिए 64 और सदस्य के लिए 516 उम्मीदवार मैदान में थे.प्रयागराज पूरे जिले में ्13 पिंक बूथ बनाए गए थे. इन पर सभी चुनाव कर्मचारी महिला थीं. इस बार प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पोलिंग अफसर द्वितीय के रूप में महिला कर्मचारी थीं. कुल 1500 से अधिक महिला कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी लगी.

चुनाव से जुड़े आंकड़े

कुल मेयर प्रत्याशी 21

कुल पार्षद प्रत्याशी 909

नगर निगम में मतदाता 1570771

कुल पुरुष मतदाता 876786

कुल महिला मतदाता 693985

कुल वार्ड 100

संवेदनशील 103

कुल पोलिंग बूथ 1180

अति संवेदनशील प्लस बूथ 25

अति संवेदनशील बूथ 886

महापौर के लिए इनके बीच थी लड़ाई

एक नजर: मेयर प्रत्याशी – दल – चुनाव चिह्न

नाम पार्टी प्रतीक चिह्न

उमेश चंद्र गणेश केसरवानी भाजपा कमल

अजय कुमार श्रीवास्तव सपा साइकिल

मो. कादिर आप झाड़ू

मो. नकी खान एआईएमआईएम पतंग

प्रभा शंकर मिश्र कांग्रेस हाथ

सईद अहमद बसपा हाथी

कृष्ण कुमार साहू परिवर्तन समाज पार्टी ऑटो रिक्शा

नरेश मौर्या जन अधिकार पार्टी गैस सिलेंडर

अजीत कुमार पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी हेलमेट

अभिलाषा गुप्ता निर्दलीय वृक्ष

गणेशजी त्रिपाठी निर्दलीय भगोना

गुड्डू गुप्ता निर्दलीय वायुयान

नन्दू निर्दलीय लट्टू

मो. नसीम हाशमी निर्दलीय तलवार

डॉ. नीरज निर्दलीय लड़का-लड़की

प्रदीप कुमार निर्दलीय रिक्शा

शैलेंद्र कुमार प्रजापति निर्दलीय छत का पंखा

बाल मुकुंद निर्दलीय शंख

मनोज कुमार उपाध्याय निर्दलीय गदा

रमेश कुमार निर्दलीय सैनिक

राजेश कुमार निर्दलीय अनार

फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा

प्रयागराज उत्तरी से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी फर्जी वोट डलवाने के आरोप में फंस गये. पुलिस को हालात काबू करने में पसीने छूट गये. विधायक पर फर्जी वोट डलवाने के साथ निर्दल प्रत्याशी को धमकी देने का भी आरोप था. मामला हुसैनी कालेज का है. अल्लापुर के सरदार पटेल स्कूल में भी फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ. पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी सत्यप्रकाश के भतीजे को हिरासत में लिया. हालांकि सत्यप्रकाश का आरोप था कि उसके बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही थी. विरोध करने पर पुलिस भतीजे को पकड़ ले गयी.

शाम 5 बजे तक मतदान 

नगर निगम-प्रयागराज 28.5

नगर पंचायत-कोरॉंव 54.92

नगर पंचायत-फूलपुर 48.68

नगर पंचायत-भारतगंज 53.86

नगर पंचायत-मऊ आइमा 49.85

नगर पंचायत-लाल गोपाल गंज 46.15

नगर पंचायत-शंकरगढ 45.14

नगर पंचायत-सिरसा 57.13

नगर पंचायत-हन्डिया 50.31

2017 में मतदान का प्रतिशत

नगर निगम-इलाहाबाद 30.47

नगर पंचायत-कोरॉंव 75.42

नगर पंचायत-झॅूसी 61.94

नगर पंचायत-फूलपुर 57.38

नगर पंचायत-भारतगंज 59.71

नगर पंचायत-मऊ आइमा 63.12

नगर पंचायत-लाल गोपाल गंज 57.5

नगर पंचायत-शंकरगढ 61.32

नगर पंचायत-सिरसा 65.09

नगर पंचायत-हन्डिया 63.17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें