12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां में 2778 किसानों ने बेचे 1.34 लाख क्विंटल धान, 209 को नहीं मिला दूसरे किस्त का पैसा

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 अप्रैल सरायकेला-खरसावां जिला में 2778 किसानों से लगभग एक लाख चौंतीस हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इसकी कीमत लगभग 27.64 करोड‍़ रुपये है. 209 किसानों का द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है.

Saraikela Kharsawan News: वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 अप्रैल सरायकेला-खरसावां जिला में 2778 किसानों से लगभग एक लाख चौंतीस हजार क्विंटल धान की खरीद की गयी है. जिसका कुल समर्थन मूल्य लगभग 27 करोड़ 64 लाख रुपये है. अबतक 96 प्रतिशत किसानों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. केवल 209 किसानों का द्वितीय किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है. जैसे ही इन किसानों से प्राप्त धान मिलों तक पहुंच जाएगा इन्हें बोनस सहित द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. विधायक दशरथ गागराई के प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी.

कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाने की मांग

झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाने की मांग शून्यकाल में विधायक दशरथ गागराई ने सरकार के समक्ष रखी. उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में प्रतिवर्ष 75 छात्राओं का ही नामांकन हो पाता है. कहीं-कहीं तो 50 छात्राओं का ही नामांकन लिया जाता है. इन विद्यालयों का प्रदर्शन बाकी विद्यालयों से अपेक्षाकृत बेहतर है. ऐसे में इन विद्यालयों में नामांकन क्षमता बढ़ाया जाए.

Also Read: IIT ISM के 24 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43 से 46 लाख के बीच पैकेज
सोना सिंचाई योजना के वितरणियों का होगा जीर्णोद्वार

सोना सिंचाई योजना के सोना मुख्य नहर एवं खरसावां शाखा नहर के 10 वितरणियों (खेतों तक पानी पहंचाने का रास्ता) के जीर्णोद्वार के लिए मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग के स्तर पर प्राक्कलन जांच प्रक्रियाधीन है. प्राक्कलन प्राप्त होने के बाद बजट उपबंध एवं क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा. विधायक दशरथ गागराई के तारांकित प्रश्न के जवाब में सरकार ने जानकारी दी. बताते चलें कि श्री गागराई ने इन शाखा नहरों के जीर्णो़द्वार की मांग विधानसभा में रखी थी.

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां

Also Read: BSL के चार नंबर फर्नेस के लिफ्ट का ब्रेक शू हुआ फेल, बाल-बाल बचे 5 मजदूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें