14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में अपने पति की जान बचाने के लिए महिला बाघ से भिड़ी, उल्टे पांव भागा बाघ

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके के बिजुआरा जंगल में दिलू केकड़ा पकड़ने गया था. इस दौरान बाघ ने उस हमला कर दिया. नमिता ने बाघ को इतना पीटा कि वह वहां से भाग निकला.

कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन इलाके में ग्रामीणों पर बाघ के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस हमले में कई बार ग्रामीणों को जान भी गंवानी पड़ी है. इस बार कुछ अलग हुआ है. एक महिला अपने पति को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गयी और उसे डंडे से इतना पीटा कि बाघ को वहां से भागने के लिए विवश होना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, पाथरप्रतिमा के जी-प्लॉट ग्राम पंचायत के सत्यदासपुर इलाके का निवासी दिलू मल्लिक शुक्रवार को सुंदरवन के बिजुआरा जंगल में केकड़ा पकड़ने गया था.

बाघ की पिटाई होने के बाद वह उल्टे पांव भाग निकला

तभी बाघ ने उसपर पीछे से हमला कर दिया. उसने दिलू के सिर पर पंजा मार दिया और खींचकर घने जंगल में ले जाने की कोशिश करने लगा. दिलू की पत्नी नमिता भी उसके साथ गयी थी और वह नाव पर थी. जैसे ही उसने देखा कि बाघ ने उसके पति हमला कर दिया है, उसने अपनी जान की परवाह किये बगैर पति को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गयी. उसने डंडे से बाघ के गर्दन पर प्रहार करना शुरू कर दिया. इस क्रम में बाघ की पिछली पसलियों पर जोरदार चोट लगी और वह तिलमिला गया.नमिता के लगातार हमलों से घबराकर बाघ वहां से भाग निकला. उसके जाते ही नमिता किसी तरह से अपने पति को वापस गांव लेकर आयी.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी कार्यालय पहुंचीं सायोनी घोष, इडी की पूछताछ जारी
दिलू की पत्नी दिखाई हिम्मत 

घायल दिलू को पाथरप्रतिमा ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलू के सिर पर गंभीर जख्म है और देर रात उसकी शारीरिक हालत बिगड़ने लगी. बेहतर इलाज के लिए उसे काकद्वीप महकमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत में नमिता ने केवल इतना ही कहा कि जब बाघ ने उसके पति पर हमला कर दिया था, तब उसके समक्ष अपने पति को बचाना ही एकमात्र लक्ष्य था. उसने कुछ नहीं सोचा और बाघ पर लगातार डंडे से प्रहार करती रही, जबतक वह भाग नहीं गया. फिलहाल चिकित्सक दिलू की जान बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं और शनिवार को भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिये प्रचार नहीं करेंगी सायोनी घोष, तृणमूल की तालिका में नाम नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें