19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly : विद्युत निगम बिजली चोरी के आरोपियों पर ‘मेहरबान’, विभाग लेकर आया है सुनहरा ऑफर

यूपीपीसीएल ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है. बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधन योजना (ओटीएस/OTS) का लाभ मिलेगा.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल/UPPCL) ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है. बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधन योजना (ओटीएस/OTS) का लाभ मिलेगा.

अपना घर, दुकान और संस्थान को बिजली चोरी कर रोशन करने वाले चोरों पर विभाग मेहरबान हो गया है. बिजली निगम ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को भी देने का फैसला लिया है. यह पहले आम उपभोक्ताओं को ही मिलता था, लेकिन अब 30 नवंबर तक बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ता भी एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं. इस संबंध में जनपद के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ता भी उठा सकते हैं. यह बकाया बिल जमा कर देंगे, तो मुकदमों में भी राहत मिलेगी. यह योजना फिलहाल 30 नवंबर तक है. उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है.

एकमुश्त समाधान योजना का लाभ बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ता भी उठा सकते हैं.यह बकाया बिल जमा कर देंगे, तो मुकदमों में भी राहत मिलेगी.यह योजना फिलहाल 30 नवंबर तक है.उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है.

संजय जैन, चीफ इंजीनियर, बरेली.

इससे एक बार में बकाया बिजली बिल का भुगतान करने पर ब्याज से राहत मिल जाएगी.उनका ब्याज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं को मुकदमें में भी राहत मिलेगी.बिजली चोरी करने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 138 बी के तहत कार्रवाई होती है. इसके साथ ही बिजली चोरी में नामजद उपभोक्ताओं की विवेचना में भी मदद होगी. किसान, घरेलू और कॉमर्शियल बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल छह महीने की मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.

बिजली निगम ने बदली कॉलरट्यून : कोरोना आने के बाद से हर किसी के मोबाइल पर कोरोना को एहतियात और टीकाकरण को लेकर जागरूक करने की ट्यून बज रही है.मगर, बिजली निगम के अफसर-कर्मचारियों के सीयूजी मोबाइल नम्बरों पर एकमुश्त समाधान योजना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने की ट्यून बज रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: तीन हजार बकाये पर कनेक्शन काट रहा बिजली विभाग, बड़े बकायेदारों पर नहीं डाल रहा हाथ!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें