यूपी में हम फिर भगवा लहराएंगे, संतों की नगरी को बाबा जी चलाएंगे, बरेली में भाजपा के मंचों की गूंज
बरेली में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जहां आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई. इस दौरान "यूपी में हम फिर भगवा लहराएंगे'' की आवाज गुंजी.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन, प्रचार के अंतिम दो दिन में भाजपा चुनाव को एक बार फिर हिंदुत्व की तरफ मोड़ने की कोशिश में है. बरेली में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हुई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम समेत तमाम नेताओं की मीटिंग चल रही है.
भाजपा के मंचों पर सिर्फ गीत एक ही गूंज रहा है. “यूपी में हम फिर भगवा लहराएंगे, भगवा है चोला जिनका, राम की बात करें, यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे, ऊपर से नहीं हैं, वह अंदर से राम के हैं, बस इसीलिए योगी बंदे कमाल के हैं, योगी जी आए हैं, मोदी जी आए हैं, अब फिर योगी जी को हम लेकर आएंगे, संतों की नगरी को बाबाजी चलाएंगे, अयोध्या लिया है, अभी तो मथुरा और काशी भी लाएंगे”. यह भगवा गीत चुनावी मंचों के साथ ही हिंदू बाहुल्य मोहल्लों में प्रचार वाहनों पर भी गूंज रहा है.
इसके साथ ही जनसभाओं के शुरू होने से पहले जय श्रीराम के नारे गूंजते हैं, तो वहीं बीच-बीच में भारत माता की जय के नारे भी लग रहे थे. भाजपा एक बार फिर हिंदुत्व के सहारे बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल की 55 विधानसभा सीटों पर परचम लहराने की फिराक में है, तो वहीं बरेली मंडल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव डेरा डाले हुए हैं.
सभी 55 सीट मानी जाती हैं मुस्लिम बाहुल्य
दूसरे चरण में 55 सीट पर चुनाव होगा. यह मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती हैं. इन इलाकों में बरेलवी और देवबंद मसलक का भी बड़ा असर रहता है. बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और रामपुर की 55 सीट में से 2017 के चुनाव में भाजपा ने 38 पर जीत दर्ज की थी. समाजवादी पार्टी 12, बसपा को दो, कांग्रेस को दो और लोकदल को एक सीट मिली थी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद