Aligarh : अलीगढ़ में मॉडल के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता पुलिस की पकड़ से दूर है, उनकी तलाश को लेकर पुलिस टीम दबिश दे रही है. वहीं इस बीच आरोपी सपा नेता ने डाक के जरिए एसएसपी और डीआईजी को पत्र लिखकर स्वयं को निर्दोष बताया है. इस पत्र में सपा नेता ने मॉडल के साथ अपने रिश्तो को लेकर सच्चाई का उल्लेख किया है. सपा नेता ने फोटो और प्रमाण भी भेजा है.
सपा नेता ने बताया कि वह अगले महीने मॉडल के साथ शादी करने वाला था. लेकिन मॉडल उसे धोखा दे रही थी. वह किसी और को डेट कर रही थी. सपा नेता ने बताया कि उसको फ़िल्म और फोटो शूट के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ लेकर गया. सपा नेता ने आरोप लगाए कि छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर को मॉडल डेट कर रही थी. वही सपा नेता कौशल दिवाकर ने बताया कि मॉडल को उसकी प्राइवेट लाइफ के बारे में सब पता था.
मॉडल से दुष्कर्म के आरोप में सपा नेता ने पुलिस अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि उन दोनों के बीच संबंध कोई नए नहीं थे. इन संबंधों की जानकारी मॉडल के मोबाइल की चैट, कॉल डिटेल, इंस्टा अकाउंट की डिटेल से निकलवाई जा सकती है. उसके द्वारा कब-कब, किस-किस जरूरत पर रुपए दिए गए और मॉडल के द्वारा रुपए कब- कब और कैसे-कैसे मांगे गए.
कौशल ने बताया कि उसके कपड़े, शूज, मोबाइल, ज्वेलरी पर लाखों रुपए खर्च किए. सपा नेता कौशल दिवाकर ने बताया कि उसने कभी यह नहीं कहा कि वह अविवाहित है. मॉडल की बहन को भी मालूम था कि मैं विवाहित हूं.
Also Read: अलीगढ़ः मॉडल ने सपा नेता पर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का लगाया आरोप , मुकदमा दर्ज
सपा नेता ने कहा कि मॉडल ने दुष्कर्म के बाद किस दबाव में गिफ्ट लिए हैं. उसने पहले यह बातें क्यों नहीं बताई. वही मॉडल ने मुकदमे में मुंबई में दुष्कर्म की बात कही है. वहां की रूममेट से भी सच सामने आ सकता है. सपा नेता ने आरोप लगाया है कि यह मुकदमा साजिश और रंजिश के तहत दर्ज कराया गया है. इसकी निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाया जाए. वहीं सपा नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट पुलिस ले चुकी है और अब जल्द ही कुर्की के आदेश की तैयारी है.
सपा नेता द्वारा मॉडल के खाते में दिए गए रुपए की जांच और मॉडल के मोबाइल नंबर की जांच किए जाने की मांग की है. हालांकि दोनों के बीच संबंध क्यों बिगड़े इस को लेकर सपा नेता कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर के साथ मॉडल डेट कर रही थी और मुझे धोखा दे रही थी. इसलिए माडल से संबंध खत्म करना चाहता था.