धनबाद जज मौत मामले में CBI ने ऑटो मालिक व उसके परिजनों से की पूछताछ, लखन व राहुल की प्रवृत्ति जानने की कोशिश

धनबाद जज मौत मामले में CBI की टीम ने ऑटो मालिक और उसके परिजनों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा गवाह और प्रत्यक्षदर्शियों से भी CBI की टीम ने दोबारा पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 3:40 PM

Dhanbad Judge Murder Case Update News (धनबाद) : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद के मौत मामले में CBI की टीम ने ऑटो मालिक रामदेव लोहार, उसकी पत्नी सुगनी देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान CBI की टीम ने जानने की कोशिश की है कि गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा की प्रवृति कैसी थी.

ऑटो मालिक समेत उसके परिजनों से पूछताछ में CBI यह जानने में जुटी थी कि लखन और राहुल की कौन-सी गंदी आदत थी. पहले किसी मामले में जेल गये हैं या नहीं. दूसरी ओर, दोनों का जल्द ही ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी. कोर्ट ने 19 अगस्त, 2021 तक इन्हें ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराने का आदेश दे रखा है.

बता दें कि CBI ने दूसरी बार लखन वर्मा और राहुल वर्मा को रिमांड पर लिया है. दोनों की रिमांड अवधि 13 से 19 अगस्त, 2021 तक है. उम्मीद है कि इस अवधि में CBI की टीम दोनों आरोपियों को नार्को टेस्ट और ब्रेन मैंपिंग कर सकती है.

Also Read: Dhanbad Judge Murder Case : स्वतंत्रता दिवस पर CBI की घोषणा,धनबाद जज के हत्यारों का सुराग देने पर मिलेगा 5 लाख
गवाहों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ

CBI की टीम दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा के अलावा ऑटो मालिक और उसके परिजन के अलावा इस मामले के गवाह और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है. CBI की टीम गवाह और प्रत्यक्षदर्शियों से दोबार पूछताछ की है. इस दौरान दुर्घटना के बाद जज की कैसी स्थिति थी, यह भी जानने की कोशिश की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version