19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ाई में युवक ने पत्नी का पक्ष लेने पर दादी को डंडों से पीटकर मार डाला, बहन का हाथ तोड़ा, घर में लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी की लड़ाई के दौरान परिजनों ने बहू (बेटे की पत्नी) का पक्ष ले लिया. जिसके चलते युवक ने रिश्तों को कलंकित कर दिया. उसने पत्नी का पक्ष लेने वाली अपनी दादी पर डंडे से इतना पीटा कि इलाज के दौरान मौत हो गई.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी की लड़ाई के दौरान परिजनों ने बहू (बेटे की पत्नी) का पक्ष ले लिया. जिसके चलते युवक ने रिश्तों को कलंकित कर दिया. उसने पत्नी का पक्ष लेने वाली अपनी दादी पर डंडे से इतना पीटा कि इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही फुफेरी बहन का हाथ तोड़ दिया. इससे भी जी नहीं भरा तो घर में आग लगाकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बेहटा देह जागीर गांव का है.

युवक के प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ था झगड़ा

जागीर गांव निवासी झाझन लाल की पत्नी चंद्रकली (65 वर्ष) की उनके पोते तालेखर उर्फ तेजपाल ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी. जिला अस्पताल में मौजूद आरोपी तालेखर की पत्नी सोनी ने बताया कि उसका पति नासिक में रहकर मोबाइल फोन टावर पर काम करता है.पति का कई महिलाओं से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसको लेकर पति तालेखर से अक्सर झगड़ा होता था. कुछ दिन पहले तालेखर से झगड़ा होने के बाद मायके चली गई थी, लेकिन उसके चचिया ससुर की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह जानकारी मिलने पर चचिया ससुर को देखने के लिए मायके से ससुराल आई थी .

आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

इसी दौरान तालेखर घर पर आ गया.उसने सोनी के मायके से लौटने का विरोध किया.इसका दादी चंद्रकली ने विरोध किया.इससे गुस्साए तालेखर ने दादी पर डंडे से हमला कर दिया.इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.इसके साथ ही फुफेरी बहन का हाथ तोड़ दिया.वह घर में आग लगाकर फरार हो गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें