कोरोना के खतरे के बीच जश्न की तैयारी, कोडरमा के पिकनिक स्थलों पर उमड़ेगी भीड़,सुरक्षा व्यवस्था चाक-चाैबंद
jharkhand news: नये साल को लेकर कोडरमा के विभिन्न पिकनिक स्पॉट भी तैयार है. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है. वहीं, पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का भी दावा किया गया है.
Jharkhand news: नया साल 2022 का शानदार आगाज और पुराने वर्ष 2021 की विदाई को लेकर कोडरमा जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर शनिवार को लोगों की भीड़ उमड़ेगी. नये वर्ष का स्वागत करने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर जंगलों और पिकनिक स्पॉटों पर पिकनिक का लुफ्त उठाएंगे. इस उमंग के क्षण में किसी प्रकार का हुड़दंग न हो इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. दूसरी ओर, जिले में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले को देख सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ नियमों का कड़ाई से अनुपालन को लेकर भी तैयारी का दावा है.
जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों में शुमार तिलैया डैम, जवाहर घाट, वृंदाहा वाटर फॉल, सतगावां के पेट्रो जलप्रपात, फुलवरिया, डुमरियाठंड के अलावा मरकच्चो, डोमचांच, जयनगर, सतगांवा और चंदवारा प्रखंड के अन्य पिकनिक स्पॉटों पर लोग पहुंचेंगे. खासकर तिलैया डैम में सैलानियों की ज्यादा भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में डीसी एवं एसपी के निर्देश पर पर्यटक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही असामाजिक तत्वों, शराबियों व हुड़दंगियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए हाइवे पेट्रोलिंग के साथ-साथ बाइक गश्ती व थाना स्तर से गश्ती की व्यवस्था की गई है.
नियमों के पालन को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त
नव वर्ष के जश्न के दौरान कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर डीसी ने एक निर्देश जारी कर डीडीसी लोकेश मिश्र को वरीय नोडल पदाधिकारी बनाया है. वहीं एसडीओ, डीटीओ, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व नगर प्रशासकों तथा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया है. जारी निर्देश में जिले के पिकनिक स्पॉटों पर विशेष निगरानी, सुरक्षा व कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाने को कहा गया है.
Also Read: कोडरमा सदर अस्पताल का OT हुआ बंद, 5 स्वास्थ्यकर्मी सहित जिले में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले
डीसी ने जलाशयों वाले पिकनिक स्पॉटों पर खास कर तिलैया डैम में विशेष सतर्कता बरतने, जलाशयों में तैरने पर रोक लगाने व इसके लिए माइक से पर्यटकों को इसकी जानकारी देने को कहा है. इसके अलावा बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग नहीं करने, नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित नाविक पर कार्रवाई करने, सिविल सर्जन को पिकनिक स्थलों पर मेडिकल सुविधा के साथ चिकित्सक उपलब्ध रखने, पार्कों, होटलों व क्लबों पर सतत निगरानी रखने को कहा है.
डीसी द्वारा जारी निर्देश में पिकनिक स्पॉटों पर डीजे पर अश्लील व भड़काऊ गाने बजाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पिकनिक स्पॉटों पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर अधिनियम की धारा 51 से 60 एव आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है.
नववर्ष पर जिले वासियों को बधाई, पर काेरोना से करें बचाव : डीसी
डीसी आदित्य रंजन ने जिले वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नव वर्ष का जश्न घर पर रहकर ही मनायें. कहा कि यह इसलिए जरूरी है क्योंकि जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में किसी प्रकार की लापरवाही न करें. नये वर्ष में जिले को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर बनाने का लक्ष्य है. सभी नागरिकों से अपील है कि प्रशासन को सहयोग करें. पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नये वर्ष के मनोरंजन के साथ साथ नियमों का भी कड़ाई से पालन करें.
Also Read: नये साल और बढ़ते काेरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी, पब्लिक प्लेस से लेकर रेस्टोरेंट तक भीड़ पर रोक
पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी
वहीं, एसपी कुमार गौरव ने कहा कि पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बाइक से गश्ती के अलावा वाहन से भी पुलिस पेट्रोलिंग होगी. खासकर तिलैया डैम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे. पुरुष बल के साथ महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. डैम के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है. वाहनों को डैम पर जाने में मनाही है. ऐसे में वाहनों के पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. डैम में हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि आगंतुकों को तत्काल मदद की जा सके. जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Posted By: Samir Ranjan.