14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीहड़ जंगल में ब्यापारी जान हथेली में लेकर करते हैं समान की खरीद बिक्री, बाजार में मूलभूत सुविधा का है घोर अभाव

नक्सलियों के भय के बावजूद करीब 5 हजार ग्रामीण करते हैं साप्ताहिक हाट बाजार, कई बार यहां नक्सली ने लूटपाट समेत अन्य घटनाओं को दिया है अंजाम.

अनिल तिवारी, बंदगांव : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चाकी बाजार इन दिनों पेयजल समेत मूलभूत सुविधा से मरहूम है. ग्रामीणों की मांग पर चाकी बाजार का निरीक्षण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने किया. मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि विगत कई महीनों से चाकी बाजार का सोलर आधारित जल मीनार खराब है. जिससे दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतें हो रही हैं. ग्रामीणों ने कहा प्रत्येक शनिवार को यहां सप्ताहिक हाट लगता है. मगर दुकानदारों के लिये सेड नहीं होने के कारण काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही बाजार में सड़क का निर्माण नहीं होने से अभी बरसात के समय में यहां चलना भी काफी मुश्किल होता है. और तो और यहां शौचालय का भी सुविधा बाजार समिति द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है.

जबकि इस हाट बाजार में कराईकेला, नकटी, चक्रधरपुर,टेबो, शंकरा दूधकुंडी, कारला, बंदगांव, हिरनीफॉल,हेसाडीह, कारिका, मोमाइल समेत दर्जनों गांव के लोग सप्ताह भर के लिये सामान की खरीद बिक्री करने आते हैं. यहां के लोग वन से उत्पादित पपीता, केला,अमरूद, ओल, लीची, महुआ समेत अन्य चीजों का बिक्री करने आते हैं. मगर अब तक सरकार ने इस बाजार का उपेक्षित करके रखा है. जबकि यहां बीहड़ जंगल मे यह बाजार लगने के कारण नक्सलियों का भी यहां जमावड़ा लगता रहता है. यहां व्यापारी जान हथेली में रखकर अपनी समान का खरीद बिक्री करने आते हैं.

कई बार नक्सलियों ने यहां घटना को अंजाम भी दिया है. मगर पेट की भूख एवं आग के कारण ग्रामीण एवं ब्यापारी यहां पहुंचतें हैं. पूरा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है. मगर इस हाट बाजार में सुविधा कुछ भी नहीं है. सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस बाजार में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा जल्दी डीसी से मिलकर यहां पर पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधा के बारे जानकारी दी जाएगी. मालूम रहे कि यहां प्रत्येक शनिवार को करीब 5000 लोग सामान की खरीद बिक्री करने पहुंचते हैं. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मंगरा ओडिया, हातु मुंडा रंजीत बोदरा, मंगरा पुरती, सीपरीयन पुरती, मंगरा बोदरा, सिरका टोपनो, मारकुश, रामराय सामड, एलिजर हंस, सुलेमान हंस, भीमसेन बोदरा, विश्राम पुरती समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: पश्चिम सिंहभूम भीषण में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, तीन घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें