बंगाल में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को किया अलर्ट
लू से पीड़ित मरीज की चिकित्सा व देखभाल के लिए सरकारी अस्पतालों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. आइस पैक का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है.गर्मी से होने वाले समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में आइस पैक, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्थानीय नगर निकायों के संपर्क में रहने को कहा गया है. सरकारी अस्पतालों के आउटडोर में भारी भीड़ रहती है.
इसलिए सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक अस्पतालों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि महानगर के सभी मेडिकल कॉलेजों में शीतल पेयजल के लिए प्याऊ लगे हुए हैं. गर्मियों में इन प्याऊ की विशेष देखभाल करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है.
लू पीड़ित के इलाज को विशेष निर्देश
लू से पीड़ित मरीज की चिकित्सा व देखभाल के लिए सरकारी अस्पतालों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. आइस पैक का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है.गर्मी से होने वाले समस्याओं को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस विषय में डॉ सपन विश्वास ने बताया कि पेट की समस्याओं के साथ गर्मी को लेकर हार्ट अैटक के मामले भी बढ़ रहे हैं.
Also Read: राज्य सरकार को गिराने की साजिश : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
गर्मी का प्रकोप जारी, उत्तर बंगाल में हो सकती है बारिश
कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच, अलीपुर मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी बंगाल में अगले चार दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहेगा. शुक्रवार से गर्मी कुछ कम हो सकती है. सोमवार को महानगर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.