राज्य में कई महीने बाद इस वर्ष कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 243 लोग संक्रमित हुए हैं. उधर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बुजुर्गों के लिए कोरोना अधिक जानलेवा बनता जा रहा है. ज्ञात हो कि पिछले एक महीने में राज्य में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है. मृतकों में सभी बुजुर्ग थे. सभी की उम्र 69 से 92 वर्ष के बीच थी.
ऐसे में राज्य स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना के इस नये वैरिएंट से सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों को है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुर्जुर्गों को सचेत रहने का सुझाव दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें भीड़ में न जाने की सलाह दी गयी है. साथ ही मास्क का भी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, उन्हें कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने को कहा गया है.
अप्रैल महीने में बैशाखी के बाद ईद और अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया है, पर इन त्योहारों को बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 243 लोग संक्रमित हुए हैं. पिछले करीब छह से आठ महीने बाद राज्य में कोरोना ने 200 के आंकड़े को पार किया है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण की दैनिक रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 69 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. पर अब राज्य सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,301 हो गयी है. ज्ञात हो कि शनिवार को 24 घंटे में राज्य में 199 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे.