19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: टेट परीक्षा में बर्दवान की इना सिंह ने मारी बाजी, बनीं स्टेट टॉपर

पश्चिम बंगाल में टेट का रिज्ल्ट जारी हो गया है. इस बार बर्दवान की बेटी इना सिंह ने इस परीक्षा में बाजी मारते हुए पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. राज्य में हाल ही में प्राथमिक शिक्षक नियोग हेतु हुए टेट परीक्षा के शुक्रवार को आए नतीजों के बाद समूचे राज्य भर में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान आलमगंज की रहने वाली इना सिंह प्रथम हुई है. इस खबर के सामने आते ही इना सिंह के परिजनों के साथ ही उनके आस पास के इलाके के लोगों में खुशी देखी गई. इना सिंह की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. इस दौरान इना सिंह ने मीडिया को बताया की उन्हें यह खबर मीडिया से ही मिली है.

बर्दवान की बेटी ने मारी बाजी

उन्होंने बताया की उना परीक्षा अच्छा गया था. टेट परीक्षा के कुल 150 अंक में से इना सिंह को 133 अंक प्राप्त किया है. इना सिंह संभवत राज्य में प्रथम हुई है. इना सिंह की मां काकुली सिंह, पिता देबाशीष सिंह ने पुत्री की इस सफलता में खुशी व्यक्त की है. परिजनों ने बताया की इना शुरू से ही पढ़ने में तेज थी . उसने जब टेट का परीक्षा दिया था तभी उसके अच्छे रिजल्ट होने की आशा थी लेकिन यह आशा नहीं था की वह राज्य में टॉप करेगी. अत्यंत गरीब परिवार की इस मेधावी परीक्षार्थी की सफलता से इलाके के लोग काफी खुश है. इना के पिता ने बताया की उन्हें पता चला है की उनकी पुत्री को 150 में से 133 अंक प्राप्त कर पश्चिम बंगाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

शिक्षक बनने का है शौक

इना बताती है की उसे बचपन से ही शिक्षक बनने का शौक था. इस क्रम में वह अग्रसर है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है अब आगे इंटव्यू है. शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर प्रारंभिक टीईटी के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अभूतपूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीईटी परिणाम की घोषणा की. 2022 टीईटी परीक्षा के नतीजे 2 महीने के भीतर जारी कर दिए गए. बर्दवान की इना सिंह टेट में प्रथम रहीं.दूसरे स्थान पर चार लोग हैं. इस प्रकार पहली से 10वीं के बीच कुल 177 नौकरी चाहने वाले हैं.

6 लाख 20 हजार परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि टीईटी परीक्षा 11 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी. कल दोपहर 1 बजे टीईटी के नतीजे जारी होने के बाद दोपहर 3 बजे से वेबसाइट पर नतीजे उपलब्ध हुए.करीब 6 लाख 20 हजार लोगों ने परीक्षा दिया था. परीक्षा को लेकर व्यापक निगरानी की गई थी.गौरतलब हो कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस बार प्राथमिक टीईटी के चार अंक ‘मुफ्त’ दिए गए है. क्‍योंकि चारों प्रश्‍नों में कुछ मुद्रण त्रुटियां थीं.

इसीलिए बोर्ड ने उन चारों प्रश्नों को पूरे अंक देने का फैसला किया था. फिर ‘प्रोविजनल आंसर की’ जनवरी के दूसरे सप्ताह में प्रकाशित की गई. चुनौती के चरण को पूरा करने के बाद, अंतिम उत्तर पुस्तिका या ‘अंतिम उत्तर कुंजी’ गुरुवार शाम को प्रकाशित की गई थी . फाइनली आज रिजल्ट आ गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें