लगातार बारिश से बंगाल में जनजीवन बदहाल, दक्षिण बंगाल में अब तक 106 फीसदी ज्यादा हुई वर्षा
Weather Report Today: पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन बदहाल हो गया है. कोलकाता की कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. हुगली समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
Weather Report Today: कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन बदहाल हो गया है. कोलकाता की कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. हुगली समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. दक्षिण 24 परगना जिला में कई जगहों पर तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है. इनके टूटने का खतरा है.
अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल में 1 से 19 जून तक 51 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. दक्षिण बंगाल में 106 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. राजधानी कोलकाता में 108 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. अगले 24 घंटे तक बंगाल को वर्षा से राहत नहीं मिलने वाली है.
शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा. महानगर में पिछले 24 घंटे के दौरान 7.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. बारिश की वजह से एक बार में पारा कई डिग्री तक गिर गया है. मौसम में ठंडक आ गयी है.
कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी व पश्चिमी बर्दवान, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद समेत अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश जारी है. उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भी अच्छी बारिश हो रही है. दार्जीलिंग और कलिम्पोंग जैसे पर्वतीय इलाके बारिश से सराबोर हो रहे हैं.
बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में भू-स्खलन की आशंका भी बढ़ गयी है. पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी अच्छी-खासी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से इस साल बंगाल समेत देश भर में मानसून की अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.
Posted By: Mithilesh Jha