हरियाणा के भिवानी में पहाड़ दरकने से 10 वाहन दबे, मलबे में दबने से एक की मौत, राहत-बचाव कार्य शुरू
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में हुआ है. यहां पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया.
भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में शनिवार को नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2022 को बड़ा हादसा हो गया. भिवानी में पहाड़ दरकने से करीब आठ से 10 गाड़ियां मलबे में दब गईं. वहीं, इस मलबे में 10 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका है, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. टीवी चैनल आज तक के अनुसार, पहाड़ दरकने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं.
टीवी चैनल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भिवानी जिले के डाडम खनन क्षेत्र में पहाड़ का बड़ा हिस्सा शनिवार की सुबह दरक गया. पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 10 गाड़ियां मलबे में दबे हुए हैं और 10 से 20 लोग इस मलबे के अंदर दबे हुए हैं. हालांकि, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गइ है.
मीडिया की खबरों के अनुसार, हादसे के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर मीडियाकर्मियों और आमलोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल और एसपी अजीत सिंह शेखावत ने घटनास्थल का जायजा लिया है.
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह हादसा भिवानी के खनन क्षेत्र डाडम में हुआ है. यहां पहाड़ खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कई लोगों के दबने और हताहत होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. इस हादसे में खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई हैं.
Also Read: तमिलनाडु के विरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत, पांच घायल
बता दें कि तोशाम क्षेत्र के खानक और डाडम में बड़े स्तर पर पहाड़ खनन कार्य होता है. प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगा दी गई थी. एनजीटी ने गुरुवार को ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की इजाजत दी थी. एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार से ही खनन कार्य शुरू कर दिया गया था. 2 महीने तक खनन कार्य बंद रहने की वजह से भवन निर्माण सामग्री की किल्लत हो रही थी.