Kanpur News: चार्टेड प्लेन-हेलीकॉप्टर पर आयकर विभाग की नजर, पहली बार एयरफोर्स से मांगी सूची
Kanpur News: आयकर विभाग की नजर चार्टेड प्लेन-हेलीकॉप्टर पर है. विभाग ने पहली बार एयरफोर्स से सूची मांगी है. विधानसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.
UP Vidhan Sabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आयकर विभाग ने भी सख्ती दिखाई है. विधानसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए आयकर विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है. अब कानपुर की सभी हवाई पट्टियों पर आने जाने वाले हवाई जहाज, चार्टेड प्लेन और हेलीकॉप्टरों की निगरानी होगी.
निगरानी को देखने के लिए तीन सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है. इसके अलावा कस्टम डिपार्टमेंट की टीम भी पहले से अलर्ट है. हवाई पट्टियों के संचालकों को निर्देशित भी किया गया है कि हवाई पट्टियों पर आने-जाने वाले प्लेन की सूचना जरूर दें.
Also Read: कानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और दक्षिण जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट के साथ ही साथ सिविल एरोड्रम, आईआईटी कानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, सीएसए, एचबीटीयू में बनी हवाई पट्टी में भी चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर उतरते हैं. ये पहला चुनाव है, जब आयकर विभाग ने एयरफोर्स से जानकारी साझा करने को कहा है.
Also Read: Kanpur News: हैकर्स ने कानपुर कमिश्नरेट का Twitter अकाउंट किया हैक, 30 सेकंड में 150 ट्वीट कर उड़ाई नींद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख
-
पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट
-
दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट
-
तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट
-
चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट
-
पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट
-
छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट
-
सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट
-
मतगणना – 10 मार्च
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति
-
कुल मतदाता- 15.2 करोड़
-
पुरुष- 8.04 करोड़
-
महिला- 6.98 करोड़
-
थर्ड जेंडर- 8,853
Also Read: कानपुर की 10 सीटों पर पार्टी ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, जाने कौन उतरा मैदान में…..
3.98 करोड़ यूथ मतदाता बनेंगे गेमचेंजर?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 30 साल से कम उम्र के वोटर्स की संख्या 3.89 करोड़ है. इस बार 30 साल से कम उम्र के वोटर्स गेमचेंजर बनने वाले हैं. वहीं, सारी पार्टियां यूथ वोटर्स को अपने पाले में करने में लगी हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर